ब्यूटी क्वीन रेस्तरां की गोली मारकर हत्या, इंस्टाग्राम पोस्ट से कातिलों ने लोकेशन की ट्रेस

इक्वाडोर की एक ब्यूटी क्वीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Landy Parraga Goyburo Murder: पूर्व मिस इक्वाडोर कंटेस्टेंट लैंडी पर्रागा गोयबुरो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद ईलाके में सनसनी फैल गई. 24 साल कि लैंडी पर्रागा गोयबुरो ने 2022 में इक्वाडोर प्रतियोगिता में भाग लिया था. आपको बता दें, 28 अप्रैल को उसकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. टेलीग्राफ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार वो एक शादी में शमिल होने गई थीं. माना जा रहा है कि गोयबुरो का ड्रग तस्कर लिएंड्रो नोरेरो के साथ अफेयर था, जिसकी एक साल से पहले जेल में दंगे के दौरान मौत हो गई थी.

जांच में बताया जा रहा है कि पर्रागा गोयबुरो की हत्या के लिए सुपारी दी होगी. रिपोर्ट के अनुसार, गोयबुरो नाम भष्ट्राचार की जांच में भी सामने आया था.जिसने न्यायिक अधिकारियों को संगठित अपराध से जोड़ा था. अपनी मौत से कुछ ही मिनट पहले, ब्यूटी क्वीन ने रेस्तरां में खाना खाते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.

फोन की लोकेशन ऑन 

गोयबुरो ने शादी में पहुंचने के दौरान अपने फोन की लोकेशन ऑन की थी और वहीं से वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करने लगीं. जिसके बाद बदमाशों को उनकी लोकेशन पता चल गई जो रेस्तरां में पहुंच गए और वहां जाकर उन्होंने ब्यूटी क्वीन की हत्या कर दी. गोली मारने का वीडियो सीसीटीवी पर कैद हो गई है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक एंट्री गेट पर गुंडा खड़ा हो जाता है, दूसरा गुंडा गोयबुरो की तरफ भागकर जाता है और गोली मार देता है. जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं. 

फोन में मिली तस्वीरें

गोयबुरो को तीन बार गोली मारी गई जिससे उसकी मौत हो गई. टेलीग्राफ अखबार के अनुसार नोरेरो के फोन में गोयबुरो की तस्वीरें मिलीं, इसके साथ कार के साथ उपहारों के सबूत मिले. रिपोर्ट के अनुसार गोयबुरो दिसंबर 2023 में सुर्खियों में आईं थी, जब नोरेरो और उनके अकाउंटेंट हेलिव एंगुलो के बीच चैट में उनका नाम सामने आया था.

calender
05 May 2024, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो