वरुण धवन ने मुझे बेवकूफ बनाया.. अर्जुन कपूर का बड़ा खुलासा, कहा- धर्मा प्रोडक्शन में नहीं मिलता काम

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं.इस बीच हाल ही में अपने काम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें वरूण धवन की वजह से धर्मा प्रोडक्शन में कम काम मिलता है. उन्होंने कहा कि कम फिल्में मिलने के पिछे रुण धवन का हाथ है. 

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  'मेरे हसबैंड की बीवी' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने करियर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया. एक इंटरव्यू में अर्जुन ने खुलासा किया कि उन्हें धर्मा प्रोडक्शन में कम काम मिलने के पीछे उनके दोस्त वरुण धवन का हाथ है. अर्जुन करण जौहर के चैट शो पर भी इस घटना पर बात की थी. उन्होंने मजाक में कहा, “शायद इसी वजह से मुझे धर्मा प्रोडक्शन में कम फिल्में मिलती हैं.

अर्जुन ने बताया कि एक्टिंग सीखने के दिनों में, वह और वरुण धवन बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग कर रहे थे. तब वरुण ने उन्हें एक शॉर्ट फिल्म में विलन का किरदार दिया था और खुद हिरो बन गए थे.

वरुण ने बनाया बेवकूफ

गैलाटा इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया कि एक्टिंग सीखते समय उन्होंने वरुण धवन के साथ एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. उस वक्त दोनों बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे थे. वरुण ने उन्हें राजी किया कि वो एक शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग करें, जिसे वरुण खुद डायरेक्ट कर रहे थे.

अर्जुन ने कहा, “वरुण ने मुझसे कहा कि यह सात मिनट की शॉर्ट फिल्म है और इसमें मेरी एक्टिंग शानदार लगेगी. उन्होंने स्क्रिप्ट लिखी और शूटिंग शुरू की. लेकिन बाद में जब मैंने फाइनल फिल्म देखी तो पता चला कि उन्होंने खुद को नायक की भूमिका दे दी थी और मुझे बताया ही नहीं.”  

करण जौहर को दिखाई फिल्म

अर्जुन ने खुलासा किया कि वरुण ने उस शॉर्ट फिल्म को करण जौहर को दिखा दिया था. करण के चैट शो पर जब दोनों पहुंचे, तब इस घटना पर चर्चा भी हुई थी. अर्जुन ने हंसते हुए कहा, “शायद इसी वजह से मुझे धर्मा प्रोडक्शन से कम काम मिलता है.”  

अर्जुन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. 'सिंघम अगेन' में उनकी नेगेटिव भूमिका को दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

दोस्ती और मजेदार किस्से

आपको बता दें कि अर्जुन और वरुण की दोस्ती काफी गहरी है. दोनों सितारे एक-दूसरे के साथ मस्ती और मजेदार किस्सों को शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अर्जुन के इस खुलासे ने एक बार फिर से उनकी दोस्ती और वरुण की मजाकिया हरकतों को चर्चा में ला दिया है.

calender
05 January 2025, 11:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो