'मैंने देवी को खो दिया..' पहली पत्नी के सुसाइड पर बोले पवन सिंह

Bhojpuri Cinema:भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अभी हाल ही में एक पॉडकास्ट में पवन सिंह ने अपनी पहली पत्नी नीलम सिंह पर खुलकर बात की और उनको देवी बताया. तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अभिनेता ने दो शादियां की हैं और साथ ही इनके और अक्षरा सिंह के अफेयर और ब्रेकअप ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी थी. हालांकि, आज हम अभिनेता की पहली शादी के बारे में बात करने वाले हैं. एक्टर ने पहली शादी नीलम सिंह से की थी जिन्होंने सुसाइड कर लिया था. अब पत्नी नीलम सिंह पर पवन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पवन सिंह की पहली बीवी नीलम सिंह उनके भाई की साली थीं. पवन सिंह और नीलम सिंह में पहले प्यार हुआ फिर इनकी शादी हुई. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था. अब जब पवन सिंह से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनको देवी बताया.

पवन सिंह ने कही ये बात

दरअसल, एक पॉडकास्ट में पवन सिंह से उनकी पहली बीवी नीलम सिंह के बारे में पूछा गया तो पवन सिंह ने कहा- 'मैं प्रभु के सामने खड़ा होता हूं और कहता हूं भगवान मेरी इतनी परीक्षा क्यों ले रहे हो, मैंने किसीका क्या बिगाड़ा है. मैं सोता हूं और सोचतां हूं कि मैंने किसी के साथ क्या गलत किया है.'

'मैंने देवी को खो दिया...'

पवन सिंह ने आगे कहा- 'जिसको आपने प्यार से भाभी बोला है वो मेरे जीवन में देवी थी. मैंने देवी को खो दिया. ये मुमकिन नहीं है कि वो देवी मुझे दोबारा वापस मिल जाए. मैं बस इतना कह सकता हूं कि वो दुनिया में नहीं है लेकिन इस कंधे पर दाग ही लिखा था.' इसके बाद पवन सिंह से सवाल किया गया कि उन्हें कैसा लगता है जब लोग उनको पहली पत्नी के सुसाइड की वजह मानते हैं.

भोजपुरी एक्टर ने जवाब देते हुए कहा- 'तीन साढ़े तीन महीने का तो सफर ही था, हां वो बात अलग है कि वो मेरे भैया की साली है लेकिन शादी के बाद तो हम एक दूसरे को जान ही रहे थे और ऐसा भी नहीं है कि साढ़े तीन महीना में पूरा वक्त मैं उसके साथ थोड़े था लेकिन वहीं है दाग लगना था तो लग गया अब क्या किया जा सकता है. क्या करें जीवन हैं.'

calender
19 September 2024, 12:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो