Bhoot Bangla: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘भूत बंगला’ से एक बार फिर उनकी किस्मत चमकने की उम्मीद है। तब्बू के साथ उनकी जोड़ी इस बार भी दर्शकों को हंसाने और डराने का दम रखती है। आइए जानते हैं इस फिल्म की खास बातें। ‘भूत बंगला’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी 15 साल बाद साथ आ रही है। इससे पहले दोनों ने 2010 में ‘खट्टा मीठा’ में साथ काम किया था। फिल्म को एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।
फिल्म में तब्बू की एंट्री ने दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। तब्बू और अक्षय की जोड़ी का रिकॉर्ड अब तक 100% हिट रहा है। दोनों ने ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। तब्बू को आखिरी बार फिल्म ‘क्रू’ में देखा गया था, और अब वह ‘भूत बंगला’ में अक्षय के साथ कॉमिक अंदाज में नजर आएंगी।
फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में शुरू हो चुकी है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर परेश रावल के साथ एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। तब्बू ने भी इस फिल्म को लेकर अपने फैंस को हिंट दिया है।
फिल्म की कहानी आकाश ए. कौशिक ने लिखी है। प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्मों में महारत को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि ‘भूत बंगला’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी।
अक्षय कुमार के लिए यह फिल्म बेहद अहम है। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पाईं, जिसकी उम्मीद की जाती है। लेकिन तब्बू और प्रियदर्शन के साथ यह फिल्म उनके लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें डर, हंसी और अक्षय-तब्बू की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। First Updated : Sunday, 12 January 2025