बिग बॉस कन्नड़ फेम कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा भारी, विनय गौड़ा और रजत किशन पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

Vinay Gowda and Rajat Kishan arrested: बिग बॉस कन्नड़ फेम विनय गौड़ा और रजत किशन पर कानूनी शिकंजा कस गया है. सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले एक वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक पुलिस ने दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vinay Gowda and Rajat Kishan arrested: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस कन्नड़ के पूर्व प्रतियोगी विनय गौड़ा और रजत किशन को कर्नाटक पुलिस ने शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई तब हुई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों को हथियारों के साथ देखा गया. इस वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक रील वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विनय गौड़ा हाथ में लंबी कुल्हाड़ी लिए हुए नजर आ रहे हैं. वह इसे कन्नड़ अभिनेता दर्शन की स्टाइल में पकड़कर धीमी चाल में चलते हुए दिखाई दिए. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल गया, जिससे पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही बसवेश्वरनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, यह वीडियो सार्वजनिक शांति और सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की संभावना रखता था, क्योंकि इसमें खुलेआम हथियार लहराते हुए देखा गया.

किन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई?

बसवेश्वरनगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई भानु प्रकाश की शिकायत के आधार पर आर्म्स एक्ट (U/S-25(1B)(B)) और भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 (U/S-270, R/W 3(5)) के तहत मामला दर्ज किया गया.

डीसीपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

बेंगलुरु पश्चिम के डीसीपी एस. गिरीश ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि विनय गौड़ा और रजत किशन पर अवैध रूप से हथियारों के प्रदर्शन से संबंधित कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सोशल मीडिया कंटेंट से जनता में भय फैल सकता है, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है.

22 सेकंड के वीडियो ने खड़ा किया विवाद

हालांकि यह वीडियो केवल 22 सेकंड का था, लेकिन इसने व्यापक चर्चा छेड़ दी. कई लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर मनोरंजन के नाम पर हथियारों के इस्तेमाल की आलोचना की और इसे सामाजिक जिम्मेदारी का उल्लंघन बताया.

सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने की जरूरत

यह घटना इस बात की स्पष्ट चेतावनी देती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की सामग्री साझा करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. खासकर जब वह संवेदनशील और खतरनाक हो सकती है. अब विनय गौड़ा और रजत किशन को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा और उनके खिलाफ मामला आगे बढ़ेगा.

calender
25 March 2025, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो