Bigg Boss 17: शुरू हुआ बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले,  विक्की-अंकिता सहित देखिए सभी घरवालों की शानदार परफॉर्मेंस

Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो गया है. सभी घरवाले शानदार परफॉर्मेंस के साथ परफॉर्मेंस ग्रैंड फिनाले की शाम को शानदार बना रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bigg Boss 17 Grand Finale: सलमान खान के पॉपुलर रियालिटी शो  बिग बॉस 17 आज आखिरी पड़ाव पर है. आज इस ग्रैंड फिनाले के अंत में बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल जाएगा. इस सीजन के टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी है. इन पांचों कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब देखना ये है कि ट्रॉफी किसके हाथ में जाती है.

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले आगाज-

आज बिग बॉस 17 का आखिरी दिन है. आज शो का ग्रैंड फिनाले हैं जिसको शानदार बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रहे हैं. फिनाले की शाम को शानदार बनाने के लिए अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई देंगे. बिग बॉस ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें दोनों रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

कबीर सिंह के गाने 'बेख्याली' पर परफॉर्म करेंगे अभिषेक कुमार-

वहीं अभिषेक कुमार भी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले को शानदार बनाने वाले हैं. अभिषेक शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के गाने 'बेख्याली' पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा वह मुनव्वर फारुकी के साथ भी डांस करते नजर आएंगे.

आपको बता दें कि, बिग बॉस 17 के घर में मौजूद टॉप 5 कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण महा शेट्टी   की जबरदस्त परफॉर्मेंस तो देखने को मिलेगी ही साथ ही घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट भी परफॉर्में करते हुए नजर आएंगे. वहीं शो के ग्रैंड फिनाले के अंत में सलमान खान शो के विनर के नाम का ऐलान करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि, कौन अपने घर बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी अपने घर लेकर जाती है.

calender
28 January 2024, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो