Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे की दोस्ती मे दरार, मन्नारा की वजह से दोनों में बहस बाजी  

Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे के बीच बहस बाजी देखने को मिली है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब घर में दोस्ती के बीच दरार भी पड़ते दिख रहे हैं. हाल ही बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे के बीच दोस्ती देखने को मिली थी लेकिन अब इस दोस्ती में दरार देखने को मिल रहा है.

दरअसल, हाल ही बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता और मुनव्वर बहस करते हुए नजर आए हैं. हालांकि इनकी दोस्ती में दरार आने की वजह मन्नारा चोपड़ा है.

अंकिता और मुनव्वर में हुई बहसबाजी-

प्रोमो वीडियो के शुरुआत में अंकिता सना से बात करती हुई नजर आ  रही है. जिसके बाद मुनव्वर बीच में कुछ बोलते हैं. हालांकि, अंकिता मुनव्वर को चुप रहने को बोलती है और कहती है, 'मुन्ना मैं बात कर रही हूं न'. जिसके बाद मुनव्वर अंकिता के पास आते हैं और कहते हैं कि 'मैं कुछ बोल रहा था और अपने मेरी बात बीच में ही काट दी'. जिसके बाद अंकिता कहती है कि, 'मुनव्वर पता है क्या मुझे फीलिंग आ रही है कि,अब वो स्टेज आ गई है कि मैं तुझसे एक्सपेक्ट करने लगी हूं'. इस प्रोमों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, मुनव्वर और अंकिता के बीच खड़ा हुआ एक नया मुद्दा.

अंकिता और मुनव्वर की दोस्ती में विलेन बनी मन्नारा-  

आपको बता दें कि, बीते एपिसोड में मुनव्वर और अभिषेक के बीच भी बहस हुई थी जिसकी वजह मन्नार थी. दरअसल, बीते एपिसोड में मन्नारा और अभिषेक के बीच लड़ाई हुई थी जिसमें मुनाव्वर मन्नारा के पक्ष में बोलते हुए नजर आए थे. वहीं अब अंकिता भी मुनव्वर से एक्सपेक्ट करने लगी है कि, वो उसके पक्ष में बोले क्योंकि मुनव्वर और अंकिता की भी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. ऐसे में देखा जाए तो आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है.

calender
30 November 2023, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो