Bigg Boss 17 Promo: आयशा ने खोली मुन्नवर फारुकी की पोल, फुट-फुट कर रोए....

Bigg Boss 17 Promo:'बिग बॉस 17' में इस बार आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है . जो मुन्नवर फारूखी के लिए मुशकिल पैदा कर रहा है. आयशा खान ने घर आते ही मुन्नवर के कच्चे चिट्ठे खोल दिए हैं. जिसके बाद घर में फूट-फूटकर रोए.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' में  मुनव्वर फारुखी ने एक स्टांग कैडिडेट के चलते बिग बॉस के घर में एंट्री मारी थी. लेकिन आयशा खान ने के आते ही सब बिखरता नजर आ रहा है.  आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी. जिसकी मुनव्वर फारुखी के साथ रिश्ते की चर्चा भी खूब रही है. लेकिन आयशा ने घर आते ही मुनव्वर फारुखी  की पोल खोलनी शुरू कर दी. जिसके बाद मुनव्वर फारुखी घर के कोने में फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं. 

कच्चे चिट्ठे खुले

बिग बॉस 17' के लेटेस्ट प्रोमो में मुन्नवर काफी परेशान दिख रहे हैं. घर में आते ही  आयशा का मुन्नवर से सामना होता है. जिसमें आयशा घर के अंदर घुसते ही गर्लफ्रेंड को लेकर मुन्नवर की कही बातों से सवाल करना शुरू कर देती हैं.  आयशा खान मुन्नवर से कहती हैं, 'तुम मेरे पास आए थे कि तुम्हारा ब्रेकअप हो गया है? इस पर मुन्नवर कहते हैं- हां, फिर वह कहती हैं, 'शो में आने के बाद अगर मैं देखूंगी कि आपका ब्रेकअप नहीं हुआ है और आप अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में इतनी ऊंची आवाज में बात कर रहे हैं. आपने कहा है कि जब आप मुझसे बात कर रहे थे उस दौरान आपके और उनके बीच कोई संबंध नहीं था.

काश मैं पहले ही आपको जान लेती

इस बात मुन्नवर ने कहा की- मैंने आपसे सॉरी बोला कि मैंने आपसे झूठ बोला. उसके बाद आयशा कहती हैं की आपने लगातार झूठ बोला, वो तो आपने बताया ही नहीं, भूल गए बताना? वह आगे कहती हैं- मैं अब आपको जान रही हूं, काश कि मैं पहले आपको जान पाती.

फूट-फूटकर रोए मुनव्वर फारुखी

आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी मारने के बाद मुन्नवर की पोल खोली जिसके बाद मुन्नवर काफी परेशान दिखते नजर आए. साथ ही  मुन्नवर घर के एक कोने में बैठकर फूट-फूटकर रोते दिखे. साथ ही घर वालों से रोते हुए कह रहे हैं- लोगों ने मुझे 9 हफ्ते देखा न, मैं फेक नहीं हूं.  लोग इस वीडियो को देखकर मुन्नवर पर खूब भड़क रहे हैं.

calender
18 December 2023, 11:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो