bigg boss 17- विक्की जैन का बिग बॉस से पहले से नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल....

bigg boss 17- बिग बॉस के इस सीजन में विक्की और अंकिता की जोड़ी फैम्स है. लेकिन विक्की का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बिग बॉस के सीजन 4 में पहुंचे थे जब सारा खान और अली मर्चेंट की शादी हुई थी.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

bigg boss 17- 'बिग बॉस 17' जिसका हर साल एक सीजन आता है. ये टीवी का सबसे फैम्स शो में से एक है. इन दिनों दर्शको की पहली पसंद माना जाता है. शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी लोगों काफी पसंद आ रही हैं. विक्की जैन को गेम का मास्टरमाइंड कहा जाता है. इनके गैम को खेलने की स्ट्रैटजी अलग होती है. आजकल सोशल मीडिया पर विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उनका नाता बिग बॉस शो से पहले का है. 

विक्की का पुराना वीडियो 

विक्की को शो को खेलने का बहुत पैशन है, हाल ही में नील भट्ट ने कहा था कि विक्की ने बिग बॉस के सभी सीजन देखे हैं. साथ ही विक्की की मां ने भी कहा था वे बिग बॉस शो के बड़े फैन है. और हमेशा से इस गेम का हिस्सा बनना चाहते थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर विक्की का विडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बिग बॉस के सीजन 4 में विक्की सारा खान और अली मर्चेंट ने शादी रचाई के दौरान मौजूद थे.

बिग बॉस सीजन 4 

सीजन 4 में विक्की टीवी एक्टर जय भानुशाली के साथ दिखाई दे रहे है. उनके साथ और लोग भी मौजूद है. जो सारा और अली की शादी एन्जॉय कर रहे हैं. साथ ही वीडियो में विकी कहते हैं, 'कोई अली को भी उठाओ।' विक्की के लुक की बात करे तो बिल्कुल दिखाई दे रहे है.

लोग हैरान

विक्की के पुराने वीडियो को देख कर लोग हैरानी जता रहे है. विडियो को देख कर लोगो ने कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा ये काफी टाइम से शो के आस-पास ही रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा,  'किसी की शादी करवाने आया था, लगता है खुद की शादी तोड़ कर जाएगा.

calender
10 December 2023, 09:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो