Vicky Jain And Ankita Lokhande : कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 टेलीविजन पर धमाल मचा रहा है. शो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. शो में आए दिन लड़ाइयां पर बहस देखने को मिल रही है. शुक्रवार को बिग बॉस के एपिसोड में कुछ ऐसा दिखा जिसने सभी को हैरान कर दिया है. अंकिता के पति विक्की ने उन पर हाथ उठाने की कोशिश की. अंकिता और अरुण की आपस में बहस हो रही थी. दूसरी ओर विक्की अभिषेक से कुछ बात करने लगे, तभी अंकिता ने विक्की को चुप रहने को बोला. तभी विक्की कंबल झटक कर वहां से चले जाते हैं ये देखकर अंकिता के साथ सभी शॉक्ड हो जाते हैं. इसी को लेकर सब बोल रहे हैं नेशनल टेलीविजन पर विक्की ने अंकिता को मारने की कोशिश की और मुद्दे को उठा रहे हैं.