बिग बॉस 18 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए कौन-कौन हैं इस सीजन के कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18: सलमान खान का लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस 18’ आज से शुरू हो रहा है और इस बार 18 सितारे प्रतियोगिता में भाग लेंगे. टीवी के फेमस चेहरे, सोशल मीडिया के स्टार और कुछ राजनीतिक चेहरे भी इस शो का हिस्सा बन रहे हैं. जानिए किस-किस ने लिया इस रोमांचक सफर में हिस्सा और क्या देखने को मिलेगा इस सीजन में! पूरी लिस्ट और धमाल के लिए पढ़ें हमारी खबर!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bigg Boss 18: सलमान खान का मशहूर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ आज से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो में 18 सितारे बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो रहे हैं. ‘बिग बॉस’ ना सिर्फ मनोरंजन का एक बड़ा मंच है, बल्कि ये हमेशा से चर्चा का विषय भी बनता रहा है. यह शो तीन महीने तक दर्शकों को रोमांचित करेगा और इसमें काफी हंगामे और विवाद भी देखने को मिलेंगे.

‘बिग बॉस’ को उसकी पॉपुलैरिटी के लिए जाना जाता है और इसका एक बड़ा कारण सलमान खान का होस्ट होना है. सलमान की मस्ती और कंटेस्टेंट की क्लास लगाने की अदाएं दर्शकों को हमेशा से पसंद आती हैं. इस बार शो में कौन से सितारे शामिल हो रहे हैं आइए जानते हैं.

बिग बॉस 18 के 18 कंटेस्टेंट

इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट शामिल होंगे, जिनमें टीवी और बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पॉलिटिशियन भी शामिल हैं. यहां पर हैं उन कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट:

1. विवियन डिसेना
2. ईशा सिंह
3. करणवीर मेहरा
4. नायरा बनर्जी
5. मुस्कान बामने
6. एलिस कौशिक
7. चाहत पांडे
8. शिल्पा शिरोडकर
9. एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते
10. रजत दलाल
11. तजिंदर पाल सिंह बग्गा
12. चुम दरंग
13. शहजादा धामी
14. अविनाश मिश्रा
15. आरफीन खान
16. सारा आरफीन खान (आरफीन खान की पत्नी)
हेमा शर्मा (वायरल भाभी के नाम से मशहूर)
श्रुतिका अर्जुन

कंटेस्टेंट की खासियत

इस लिस्ट में कई जाने-माने टीवी सितारे जैसे विवियन डिसेना, नायरा बनर्जी और मुस्कान बामने शामिल हैं. वहीं शिल्पा शिरोडकर का नाम भी है, जो 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. इसके अलावा, रजत दलाल एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है.

तजिंदर पाल सिंह बग्गा जो बीजेपी नेता हैं, वो भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन रहे हैं. इसके अलावा चाहत पांडे ने भी इस शो में भाग लेने का निर्णय लिया है. चाहत ने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

शो की रोमांचक शुरुआत

आज से शुरू होने वाले इस शो में दर्शकों को हर हफ्ते नया ड्रामा देखने को मिलेगा. सलमान खान वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे जिससे शो में और भी मजा आने वाला है. कंटेस्टेंट्स के बीच विवाद, दोस्ती और झगड़े दर्शकों को बांध कर रखेंगे. ‘बिग बॉस 18’ का यह सीजन न सिर्फ मनोरंजन का जरिया होगा, बल्कि यह कई सवालों और चर्चाओं को भी जन्म देगा. क्या आप तैयार हैं इन 18 कंटेस्टेंट्स के साथ तीन महीने के इस रोमांचक सफर के लिए? शो की पूरी कहानी और ड्रामा जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ!

calender
06 October 2024, 08:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो