Bigg Boss 18: क्या विवियन ने बचाया एलिस को? सात कंटेस्टेंट्स पर मंडराया खतरा!

Bigg Boss 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क ने घर में हलचल मचा दी है! विवियन डीसेना को 'टाइम गॉड' बना दिया गया है और उन्होंने अपने दोस्तों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की. इस टास्क के दौरान, 7 कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. लेकिन, इस बार कौन बाहर जाएगा और किसके खेल में आएगा बड़ा मोड़? जानिए कौन है सबसे ज्यादा खतरे में और क्यों विवियन की ताकत ने बदल दी है घर की राजनीति!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो Bigg Boss 18 में इस बार एक बार फिर से विवियन डीसेना ने गेम का रुख बदल दिया है. इस बार विवियन को 'टाइम गॉड' का पद मिला है और उनके हाथ में नॉमिनेशन टास्क की पूरी जिम्मेदारी थी. उन्होंने अपने दोस्तों को सुरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत की, जबकि कुछ कंटेस्टेंट्स पर घर से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है.

बीते हफ्ते में बिग बॉस ने विवियन को एक खास टास्क सौंपा था, जिसमें उन्हें घरवालों द्वारा किए गए नॉमिनेशन पर फैसला करना था. विवियन को यह अधिकार दिया गया था कि वह किसी भी कंटेस्टेंट का नॉमिनेशन रिजेक्ट कर सकते थे. जैसे ही टास्क शुरू हुआ, विवियन ने अपने दोस्तों एलिस कौशिक, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को सुरक्षित करते हुए उन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया जिन्होंने उनके दोस्तों को निशाना बनाया था. इस तरह से इस हफ्ते कुल 7 कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है.

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का नाम

नॉमिनेशन टास्क के बाद बिग बॉस ने ऐलान किया कि इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए चुम दरांग, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और तेजिंदर सिंह बग्गा को नॉमिनेट किया गया है. मतलब, इन सातों में से कोई एक कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो से बाहर हो सकता है.

कौन है इस हफ्ते बाहर जाने के लिए सबसे ज्यादा खतरे में?

हालांकि तेजिंदर सिंह बग्गा पहले भी कई बार नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन हर बार जनता का समर्थन मिलने के कारण वह सुरक्षित रहते हैं. इस हफ्ते सबसे ज्यादा खतरा चुम दरांग को है, जिन्हें करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के मुताबिक इस बार शो से बाहर जाने का डर है. लेकिन शिल्पा ने चुम और करणवीर को यकीन दिलाया कि इस बार किसी को भी बाहर नहीं जाना होगा. अब देखना यह है कि जनता किसे वोट करती है और कौन इस हफ्ते घर से बाहर होगा.

विवियन की ताकत और गेम में बदलाव

विवियन डीसेना ने इस टास्क में अपने दोस्त एलिस कौशिक और बाकी घरवालों को बचाकर एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह गेम में एक मजबूत खिलाड़ी हैं. उनके इस फैसले से Bigg Boss 18 के घर में एक नई दावेदारी पैदा हो गई है. इस हफ्ते के नॉमिनेशन से घर में तनाव और सस्पेंस का माहौल है. सबकी नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि आखिर इस बार कौन घर से बाहर जाएगा.

calender
12 November 2024, 11:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो