Manisha Rani: 'बिग बॉस' फेम मनीषा रानी की बिगड़ी तबीयत; जानें कैसी है अब हालत?

मनीषा रानी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके कारण से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. हाल ही में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें एक्ट्रेस बीमार लग रहीं हैं.

Manisha Rani: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी इन दिनों चारों तरफ चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और झलक दिखला जा 11 में अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को परेशान हो सकते है. 

दरअसल, मनीषा रानी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके कारण से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. हाल ही में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें एक्ट्रेस बीमार लग रहीं हैं. इस फोटो में आप देख सकते है कि मनीषा अस्पताल के बेड पर लेटी हुईं नजर आ रही हैं और उनके हाथों पर ड्रिप भी लगी है. बता दें कि फूड पॉइजनिंग के कारण एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस तस्वीर के साथ लिखा- मैं तुम्हारे हर दिन के स्ट्रगल को जानती हूं. झलक दिखला जा के लिए तुम अपना बेस्ट दे रही हो , लेकिन तुम्हारी फिजिकल स्ट्रेंथ कमजोर है. हमें उम्मीद है कि तुम जल्द ही  ठीक हो जाओगी . मैंने तुम्हें  12-15 घंटे तक मेहनत करते देखा है. मेरी स्ट्रॉन्ग लड़की मनीषा रानी. जल्दी ठीक हो जाओ. ये फोटो उनके फैन पेज ने शेयर की है.

मनीषा ने रविवार को ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में फैंस के साथ अपने ठीक होने की खबर साझा की. उसने कहा: “अभी हम ठीक हैं. मुझे फ़ूड पॉइज़निंग हो गया था. उल्टी, दस्त और 75 समस्याएं. लेकिन अब मैं ठीक हूं. चिंता मत करो, मुझे पता है आप लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं. मैं आप लोगों को प्यार करता हूँ."

calender
28 January 2024, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो