Bigg Boss Telgu 8: नया सीजन, नए ट्विस्ट—क्या है इस बार का बड़ा सरप्राइज?

'बिग बॉस तेलुगू 8' का नया सीजन रविवार को शुरू हो गया है, जिसमें 14 नए प्रतियोगी और एक नया ट्विस्ट है—कोई कप्तानी या साप्ताहिक राशन नहीं मिलेगा. इस बार प्रतियोगियों को अपना खाना खुद कमाना होगा. शो के पहले दिन अभिनेता राणा दग्गुबाती, निवेथा थॉमस और निर्देशक विश्वदेव रचाकोंडा अपनी फिल्म '35: चिन्ना कथा काडू' को प्रमोट करने आए थे. क्या इस सीजन में कुछ बड़ा सरप्राइज होगा? देखने के लिए बने रहिए!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो