शारदा सिन्हा का निधन, छठ के ही दिन बिहार कोकिला ने ली अंतिम सांस

Sharda Sinha passes away: बिहार की प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा ने आज यानी मंगलवार को दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज 72 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा के निधन की खबर ने उनके फैंस को गहरे शोक में डाल दिया है.

calender

Sharda Sinha passes away: पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनकी तबियत सोमवार शाम को अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.  शारदा सिन्हा के निधन की खबर ने उनके फैंस को गहरे शोक में डाल दिया है. खासकर छठ पूजा के दौरान उनके गाए गए गीत अभी भी हर जगह गाए जा रहे हैं, और उनके निधन से इस पर्व के बीच में उनके चाहने वालों में मायूसी फैल गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  शारदा सिन्हा ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में 72 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी तबीयत पिछले महीने खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.  शुरुआत में उन्हें आईसीयू में रखा गया, लेकिन इलाज के बाद जब उनकी स्थिति स्थिर हुई, तो उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.  इस खबर से परिवार और उनके प्रशंसकों को राहत मिली थी.

शारदा सिन्हा के बेटे ने दी निधन की जानकारी 

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां के ही एक्स अकाउंस पर पोस्ट करते हुए उनके निधन की जानकारी दी है. शारदा सिन्हा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.'

सोमवार को वेंटिलेटर पर किया गया था शिफ्ट 

हालांकि, 4 नवंबर, सोमवार की शाम को उनकी तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गई, और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. उनके बेटे अंशुमन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि संक्रमण के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी. अंशुमन ने बताया कि उनकी मां की आंखों की पुतली में हल्की सी हरकत महसूस की गई थी, जब उन्होंने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई और उन्हें अचेत अवस्था में रखा गया.

फैंस के बीच शोक की लहर

शारदा सिन्हा के फैंस और परिवार वालों को उम्मीद थी कि वह जल्दी ठीक होकर वापिस लौटेंगी, लेकिन दुख की बात यह है कि उन्होंने जिंदगी की जंग हार दी और मंगलवार को अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन से न केवल उनके परिवार में शोक की लहर है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. खासकर छठ महापर्व के दौरान उनका निधन होने के कारण यह दुख और गहरा हो गया है. हालांकि, शारदा सिन्हा अपने गीतों के माध्यम से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी.

हाल ही में पति का भी हुआ था निधन 

गौरतलब है कि शारदा सिन्हा के पति का भी हाल ही में निधन हुआ था. ब्रेन हैमरेज के कारण उनका निधन हो गया था. इस साल ही दोनों ने अपनी शादी की 54वीं सालगिरह मनाई थी. शारदा सिन्हा को अपनी गायकी के लिए कई सम्मान मिल चुके थे, जिनमें पद्म श्री और पद्म विभूषण भी शामिल हैं. वह खासकर बिहार में छठ गीतों के लिए बहुत प्रसिद्ध थीं. First Updated : Tuesday, 05 November 2024