ब्लैक वारंट का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सुनील के जेलर किरदार ने बढ़ाई दर्शकों की धड़कन
Black warrant: ब्लैक वारंट का ट्रेलर को आज रिलीज कर दिया गया है. यह सीरीज भारत की कुख्यात जेल, तिहाड़ जेल के अपराध, सजा और मुक्ति को दर्शाएगी. इस सीरीज के ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही दर्शकों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है.
Black warrant: नेटफ्लिक्स इंडिया ने साल 2025 की अपनी पहली वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह प्रिजन ड्रामा 10 जनवरी को प्रीमियर होने जा रहा है. सीरीज में तिहाड़ जेल की जिंदगी का एक मनोरंजक चित्रण दिखाया गया है, जो भारत की सबसे बड़ी और कुख्यात जेल मानी जाती है. कहानी एक नए जेलर, सुनील गुप्ता, की नजर से पेश की गई है.
ज़हान कपूर मुख्य भूमिका में
सीरीज में ज़हान कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ राहुल भट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर, और सिद्धांत गुप्ता जैसे प्रतिभाशाली कलाकार सपोर्टिंग रोल में होंगे. वहीं, राजश्री देशपांडे, टोता रॉय चौधरी और राजेंद्र गुप्ता विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
तिहाड़ की राजनीति और कैदियों के बीच संघर्ष की कहानी
'ब्लैक वारंट' तिहाड़ जेल में जेलर सुनील गुप्ता और उनके दो विश्वासपात्र सहयोगियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करती है. यह सीरीज तिहाड़ जेल की सत्ता की जटिलताओं, राजनीति और खतरनाक कैदियों के बीच संघर्ष की कहानी पेश करेगी.
प्रसिद्ध निर्देशकों की टीम ने संभाली बागडोर
सीरीज का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने, सत्यांशु सिंह, अंबिका पंडित, अर्केश अजय, और रोहिन रवींद्रन नायर ने किया है. 'ब्लैक वारंट' का प्लॉट सुनील गुप्ता और सुनीत्रा चौधरी द्वारा लिखी गई किताब Black Warrant: Confessions of a Tihar Jailer पर आधारित है.
नेटफ्लिक्स की प्रिजन ड्रामा में पहली कोशिश
'ब्लैक वारंट' के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया पहली बार प्रिजन ड्रामा के क्षेत्र में कदम रख रहा है. यह सीरीज जेल के अंदर की अनकही कहानियों और वहां की कठोर वास्तविकताओं का एक सच्चा और कच्चा चित्रण करेगी. बता दें कि यह प्रिजन ड्रामा 10 जनवरी को प्रीमियर होने जा रहा है.