छोटे सिद्धू का धूमधाम से मनाया गया पहला जन्मदिन, चरणजीत सिंह चन्नी भी हुए शामिल
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह का आज जन्मदिन मनाया गया. जिसमें परिवार, दोस्त और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां वे सफेद पठानी सूट और नीली पगड़ी में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं.

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह का आज जन्मदिन है. शुभदीप का जन्म पिछले साल 17 मार्च को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में हुआ था. इस खास मौके पर मूसा गांव स्थित सिद्धू मूसेवाला की हवेली में परिवार, दोस्त और कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई.
जन्मदिन समारोह में पंजाब के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी विशेष रूप से पहुंचे और शुभदीप के जन्मदिन पर परिवार को बधाई दी. छोटे सिद्धू के जन्मदिन पर केक काटा गया और खुशियों की लहर देखने को मिली.
सिद्धू मूसेवाला के नाम पर छोटे भाई का नाम
सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में कुछ हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दर्दनाक घटना के बाद उनके माता-पिता ने 57 साल की उम्र में IVF तकनीक के जरिए एक बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद, उन्होंने उसे अपने दिवंगत बेटे के नाम पर ही शुभदीप नाम दिया.
जन्मदिन पर वायरल हुई तस्वीरें
हाल ही में इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला के चाचा ने छोटे शुभदीप की तीन क्यूट तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में शुभदीप सिंह सिद्धू सफेद पठानी सूट और नीली पगड़ी में बेहद प्यारे लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. उनके मासूम चेहरे और आकर्षक अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया.
परिवार को मिली शुभकामनाएं
इस खास मौके पर पंजाब के कई राजनीतिक नेताओं ने मूसेवाला परिवार को शुभकामनाएं दी. मूसा गांव में इस जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में फैंस भी पहुंचे, जिन्होंने छोटे शुभदीप को प्यार और आशीर्वाद दिया.