बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ऑडियो के जरिए दिया हेल्थ अपडेट

Govinda Shot : अभिनेता गोविंदा को उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लग गई है. ये घटना सुबह पौने 5 बजे की है. सुबह कही जाने के लिए निकल रहे थे. उसी समय गलती से मिस फायर हुआ. अब एक्टर CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं.

calender

Govinda Shot : बॉलिवुड के एक्टर गोविंदा को गोली लगी है. दरअसल, ये गोली उनके ही बंदूक से लगी है. घटना सुबह बजे की है और वह किसी काम से बाहर निकल निकल रहे थे. जानकारी के अनुसार, गोली उनके ही बंदूक से चली है. ये घटना सुबह पौने 5 बजे की है, जानकारी के मुताबिक वो घर से किसी काम के लिए निकल रहे थे. उसी समय गलती से मिस फायर हो गया. CRITI केयर अस्पताल में भर्ती किए हैं.

उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अस्पताल की ओर से अभी इस घटना को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. गोविंदा के परिवार का कहना है कि वे जल्द ही इस बारे में बयान जारी करेंगे. मुंबई पुलिस के मुताबिक, गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई, जो उनके पैर में जा लगी. गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी वह अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. इस बीच गलती से मिसफायर हो गया.

कोलकाता जाने वाले थे एक्टर

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वह केस में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख रहे थे कि तभी उनके हाथ से रिवॉल्वर नीचे गिर गई और गोली उनके पैर में लग गई. डॉक्टर ने अब गोविंदा के पैर से गोली निकाल ली है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में ही हैं.

गलती से चली गोली 

इससे पहले मुंबई पुलिस के मुताबिक, गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई, जो उनके पैर में जा लगी. गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी वह अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. इस बीच गलती से मिसफायर हो गया. गोली उनके घुटनों के पास लगी है और फिलहाल उनका इलाज मुंबई के Criti Care अस्पताल में चल रहा है.

गोविंदा से ऑडिया के जरिए क्या कहा?

एक्टर गोविंदा ने एक ऑडियो के जरिए अपने फैंस को अस बात की जानकारी दी है कि वो अब खतरे से बाहर हैं, अभिनेता ने ऑडियो में कहा कि आप सबके आशीर्वाद और बाबा भोले के आशीर्वाद से और गुरु की कृपा की वजह से जो गोली लगी थी, वो निकाल दी गई है. मैं डॉक्टर अग्रवाल को धन्यवाद देता हूं, साथ ही आपकी प्रार्थना के लिए धन्यवाद.

गोविंदा का ये बयान ऑडियो रूप में आया, जिसको एक्टर के करीबी दोस्त, पूर्व विधायक और शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने शेयर किया है. गोविंदा की आवाज को सुनने के बाद साफ है कि अभिनेता की हालत अभी नाजुक है. फैंस इनके पूरी तरह से ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

First Updated : Tuesday, 01 October 2024