अक्षय कुमार की भूत बंगला के फर्स्ट लुक ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, इस DATE को रिलीज होगी ये फिल्म

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का नया पोस्टर सामने आ चुका है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. यह पोस्टर न केवल दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहा है, बल्कि फिल्म के इंटेंस और मजेदार मिक्स को लेकर भी नई उम्मीदें जगाता है. अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी इस बार डर और हंसी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करने जा रही है.

calender

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला का पोस्टर जारी होने के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स देने वाली यह फिल्म 14 साल बाद इस जोड़ी का कमबैक प्रोजेक्ट है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो गई है.

फिल्म की रिलीज डेट और कहानी

आपको बता दें कि भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक लालटेन के साथ बंगले पर बैठे अपने पोस्टर की झलक दिखाई, जो फिल्म के रहस्यमयी और मजेदार टोन को दर्शाता है. उन्होंने अपने फैंस के लिए एक खास संदेश में लिखा, ''आज हम भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. प्रियदर्शन सर के साथ काम करने का उत्साह हर बार नया जोश लाता है. तैयार हो जाइए डर और हंसी के डबल डोज के लिए!''

14 साल बाद फिर साथ आए अक्षय-प्रियदर्शन

वहीं आपको बता दें कि यदर्शन की जोड़ी ने हेरा फेरी, भागम भाग और भूल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. अब 14 साल बाद यह जोड़ी भूत बंगला लेकर आ रही है, जिससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. इस जोड़ी के अनाउंसमेंट ने पहले से ही 2026 के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

शानदार टीम और प्रोडक्शन हाउस

बताते चले कि फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. कहानी आकाश ए. कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले प्रियदर्शन, रोहन शंकर और अबिलाष नायर का संयुक्त प्रयास है. रोहन शंकर ने डायलॉग्स की जिम्मेदारी संभाली है.

क्या खास होगा इस बार?

इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म का पोस्टर और अक्षय का लुक देखकर साफ है कि दर्शकों को एक ऐसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म मिलेगी, जो डर और हंसी का अनोखा संतुलन पेश करेगी. खास बात यह है कि प्रियदर्शन के निर्देशन में हर किरदार के लिए एक अलग एंटरटेनिंग एंगल तैयार किया गया है. अब फैंस बेसब्री से 2 अप्रैल 2026 का इंतजार कर रहे हैं, जब यह डर और कॉमेडी का खास तोहफा बड़े पर्दे पर उतरेगा. First Updated : Tuesday, 10 December 2024