Baby John: वरुण धवन ने लॉन्च किया 100 फीट लंबा पोस्टर, 9 दिसंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

Baby John: वरुण धवन की नाइ फिल्म बेबी जॉन इस साल के अंत में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और बाल कलाकार जारा जियाना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.

calender

Varun Dhawan News: वरुण धवन की आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' ने एक और धमाका कर दिया है. मुंबई के मिराज सिनेमा में शनिवार को अभिनेता ने फिल्म का 100 फीट लंबा पोस्टर लॉन्च कर दर्शकों को चौंका दिया. यह भव्य आयोजन फिल्म की चर्चा को और ऊंचाई पर ले गया है. वरुण ने इस खास पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया और लिखा, ''100 फीट मैं और बेबी मैं। बेबी जॉन, यह शुरू होता है. ट्रेलर 9 दिसंबर को आएगा.''

वरुण का जोश और फैंस का उत्साह

आपको बता दें कि पोस्टर अनावरण के दौरान वरुण ने कहा, ''यह मेरे लिए अविश्वसनीय अनुभव है. मैंने अपने करियर में ऐसा कभी नहीं किया या देखा.'' इस दौरान उन्होंने फिल्म का मशहूर डायलॉग भी सुनाया, ''मेरे जैसे बहुत आए हैं लेकिन मैं पहली बार आया हूं.'' फैंस का उत्साह और वरुण का जोश इस कार्यक्रम को यादगार बना गया.

फिल्म की कहानी और टीम

वहीं आपको बता दें कि कैलीस के निर्देशन में बनी बेबी जॉन को जियो स्टूडियोज, सिने1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है. फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और बाल कलाकार ज़ारा ज़ियाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. निर्माता एटली और सिने1 स्टूडियोज ने इस प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर पेश करने का वादा किया है.

गाने भी हो रहे हिट

इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना 'पिकले पोम' रिलीज किया गया, जिसमें वरुण अपने किरदार में पिता का भावुक पक्ष दिखाते नजर आए. बाल कलाकार ज़ारा जियाना के साथ इस गाने में उनकी मस्ती और प्यारा रिश्ता दर्शकों के दिलों को छू गया. इंस्टाग्राम पर गाने की झलक साझा करते हुए वरुण ने इसे ''सभी बच्चों के लिए खास गाना'' बताया. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'नैन मटक्का' भी काफी चर्चा में रहा, जहां वरुण मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल के सामने नाव पर नाचते नजर आए.

रिलीज की तारीख

इसके साथ ही आपको बता दें कि बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वरुण धवन की इस फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर को आएगा, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. फिल्म का अनोखा प्रमोशन और गानों की लोकप्रियता इसे साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर रही है. First Updated : Saturday, 07 December 2024