बोनी कपूर ने श्रीदेवी संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, बोले- 'सच्चा प्यार छुपाया नहीं जा सकता'

Boney Kapoor Sridevi: बोनी कपूर ने अपनी पत्नी श्रीदेवी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Boney Kapoor Sridevi: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ बोनी कपूर ने एक भावुक कैप्शन लिखा, 'सच्चा प्यार छुपाया नहीं जा सकता.'

श्रीदेवी संग बोनी कपूर का रोमांटिक अंदाज

आपको बता दें कि बोनी कपूर द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह श्रीदेवी के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. श्रीदेवी ने चश्मा लगाया हुआ है और उनके बाल खुले हुए हैं. वहीं, बोनी कपूर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

श्रीदेवी की यादों को किया साझा

वहीं आपको बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर अक्सर उनकी यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. वह कई बार अपने इंटरव्यूज़ में श्रीदेवी के बारे में खुलकर बात करते हैं. पिछले साल, बोनी कपूर ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर के साथ मिलकर मुंबई में श्रीदेवी चौक का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने शिरकत की थी.

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी

श्रीदेवी और बोनी कपूर की प्रेम कहानी भी काफी चर्चित रही है. दोनों ने शादी के बाद बॉलीवुड के कई बड़े इवेंट्स में साथ देखा गया. उनकी शादी के बाद दो बेटियां, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हुईं. जान्हवी ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जबकि खुशी कपूर ने हाल ही में फिल्म 'द आर्चीज' से अपने करियर की शुरुआत की है.

खुशी कपूर की अगली फिल्म

इसके अलावा आपको बता दें कि खुशी कपूर अब अपनी अगली फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

calender
13 January 2025, 07:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो