क्या शाहरुख खान ने हनी सिंह को मारा था थप्पड़? रैपर ने खुद किया बड़ा खुलासा
YO YO हनी सिंह, जो अपनी रैपिंग और अनोखी स्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं, इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' को लेकर चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने न केवल अपने करियर के उतार-चढ़ाव को साझा किया, बल्कि एक बड़ी अफवाह पर से भी पर्दा उठाया. उन्होंने 9 साल पुराने उस रूमर का सच बताया, जिसमें कहा गया था कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें थप्पड़ मारा था.
Honey Singh On Shah Rukh Khan: सिंगर और रैपर हनी सिंह अपनी डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह - फेमस' को लेकर सुर्खियों में हैं. मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित और गुनित मोंगा द्वारा निर्मित इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए. खासतौर पर उस घटना का सच बताया, जिसमें रूमर्स थे कि शाहरुख खान ने उन्हें थप्पड़ मारा था.
थप्पड़ वाले रूमर्स पर हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी
आपको बता दें कि हनी सिंह ने नौ साल बाद इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, ''किसी ने अफवाह फैलाई कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा, लेकिन सच्चाई यह है कि शाहरुख मुझसे बहुत प्यार करते हैं. वह मुझ पर हाथ उठाने की सोच भी नहीं सकते.''
क्या हुआ था उस रात?
बता दें कि हनी सिंह ने बताया, ''शिकागो टूर के दौरान मुझे परफॉर्म करने के लिए कहा गया, लेकिन मैं मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था. मैंने परफॉर्म करने से मना कर दिया. जब मुझसे जोर दिया गया, तो मैंने अपने बाल काट लिए और कहा, 'अब मैं परफॉर्म कैसे करूंगा?' इतना ही नहीं, मैंने गुस्से में पास पड़े कॉफी मग से अपने सिर पर वार कर लिया.''
डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की बहन का बयान
वहीं आपको बता दें कि डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की बहन ने उस घटना को याद करते हुए कहा, ''उसने मुझे मैसेज किया था कि वह ठीक नहीं है और मदद की गुहार लगाई. तीन घंटे तक हम उससे संपर्क नहीं कर पाए. बाद में पता चला कि उसे अस्पताल ले जाया गया है और सिर पर टांके लगे हैं.''
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही डॉक्यूमेंट्री
इसके अलावा आपको बता दें कि 'यो यो हनी सिंह - फेमस' डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें हनी सिंह की जिंदगी के अनदेखे पहलुओं और संघर्षों को दिखाया गया है.