महंगा बिजली बिल देख भड़कीं काजोल, पोस्ट कर कसा तंज
काजोल हाल ही में अपने घर के बिजली के बिल को देखकर हैरान रह गईं. इस पर उन्होंने मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे यह बिजली का नहीं, बल्कि सूरज की रोशनी और दिव्य प्रकाश का बिल हो. उनके इस पोस्ट ने फैंस को गुदगुदाया और साथ ही बढ़ती महंगाई की ओर इशारा भी किया.
Kajol On Electricity Bill: देश में बढ़ती महंगाई का असर सिर्फ आम लोगों पर नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों पर भी पड़ रहा है. हाल ही में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया. काजोल ने खुलासा किया कि उनके घर का बिजली का बिल इतना ज्यादा है कि इसे देखकर वह चौंक गईं.
काजोल ने लिखा मजेदार पोस्ट
आपको बता दें कि काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''मैंने अपना बिजली का बिल देखा और मुझे लग रहा है कि ये सिर्फ बिजली का नहीं बल्कि सूरज की रोशनी, डिवाइन लाइट और टनल के आखिर में जलने वाली लाइट का भी बिल है.'' उनके इस पोस्ट पर फैंस ने भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन यह महंगाई के बढ़ते दबाव को भी उजागर करता है.
60 करोड़ के शिवशक्ति बंगले में रहती हैं काजोल
वहीं आपको बता दें कि काजोल अपने पति अजय देवगन और बच्चों - निसा और युग के साथ मुंबई के जुहू में स्थित अपने आलीशान बंगले शिवशक्ति में रहती हैं. इस बंगले की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है. अपने इस खूबसूरत घर में लग्जरी लाइफ जीने के बावजूद काजोल के बिजली के बिल ने उनके बजट पर असर डाल दिया है.
वर्कफ्रंट पर काजोल का जलवा
बताते चले कि पेशेवर मोर्चे पर काजोल ने हाल ही में फिल्म दो पत्ती में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में काजोल के साथ कृति सेनन और शहीर शेख भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. दर्शकों ने काजोल की परफॉर्मेंस को खूब सराहा.
आने वाली फिल्में और प्रोजेक्ट्स
इसके अलावा आपको बताते चले कि काजोल के पास फिलहाल कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही एक्शन-थ्रिलर फिल्म महारागिनी में दिखाई देंगी, जिसे चरण तेज उप्पलपति डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभु देवा भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे. इसके अलावा, काजोल मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म सरजमीन में नजर आएंगी. इस फिल्म को कायोज ईरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.
इब्राहिम अली खान का डेब्यू
बता दें कि सरजमीन की खास बात यह है कि इससे सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. इस फिल्म में काजोल का किरदार भी काफी दमदार बताया जा रहा है. बहरहाल, काजोल का यह अनोखा अंदाज और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स यह साफ करते हैं कि वह महंगाई के बीच भी अपने काम में पूरी ऊर्जा से जुटी हैं.