PM Modi से मिला कपूर फैमिली, 'राज कपूर फिल्म महोत्सव' के लिए किया आमंत्रित
करीना कपूर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की कुछ खास झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो तेजी से चर्चा का विषय बन गईं. यह मुलाकात कपूर परिवार द्वारा 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले आरके फिल्म फेस्टिवल के निमंत्रण के सिलसिले में हुई, जिसे दिवंगत अभिनेता और निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है.
Raj Kapoor Film Festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभिनेता रणबीर कपूर समेत राज कपूर के परिवार ने 10 दिसंबर को मुलाकात की और उन्हें राज कपूर फिल्म महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया. यह महोत्सव महान अभिनेता, फिल्म निर्माता और 'शोमैन ऑफ बॉलीवुड' कहे जाने वाले राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक अवसर पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. सूत्रों के अनुसार, परिवार ने प्रधानमंत्री से आशा जताई कि वह महोत्सव में अपनी उपस्थिति से इसे गरिमा प्रदान करेंगे.
राज कपूर फिल्म महोत्सव
वहीं आपको बता दें कि राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह महोत्सव 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा. यह आयोजन पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सहयोग से 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में संपन्न होगा. यह महोत्सव राज कपूर की फिल्मों के सबसे बड़े प्रदर्शन के रूप में जाना जा रहा है.
बताते चले कि इस महोत्सव के दौरान, राज कपूर की कई प्रतिष्ठित फिल्में जैसे 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'संगम' (1964) और 'मेरा नाम जोकर' (1970) बड़े पर्दे पर फिर से दिखाई जाएंगी. यह आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग का सम्मान करेगा, बल्कि नई पीढ़ी को राज कपूर की सिनेमाई विरासत से परिचित कराने का अवसर भी प्रदान करेगा.
भारतीय सिनेमा का 'शोमैन'
इसके अलावा आपको बता दें कि राज कपूर को उनकी उत्कृष्ट फिल्में, अभिनय और निर्देशन के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्मों में मानवीय संवेदनाओं और समाजिक मुद्दों को अभिव्यक्त करने की अनोखी शैली थी. वह न केवल एक अभिनेता बल्कि एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई.
दर्शकों के लिए खास अवसर
बता दें कि राज कपूर फिल्म महोत्सव दर्शकों को उनके कालजयी सिनेमा का फिर से आनंद लेने का अवसर देगा. बड़े पर्दे पर उनकी फिल्में देखना, उनके योगदान और सिनेमा की शक्ति का जश्न मनाने जैसा होगा. यह आयोजन भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है.