रेखा को आई अमिताभ बच्चन की याद, सुनाया 45 साल पुरानी फिल्म का किस्सा
बॉलीवुड की महान अदाकारा रेखा ने हाल ही में अपनी 1979 की सुपरहिट फिल्म सुहाग से जुड़ी खास यादों को साझा किया. नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचीं रेखा ने अपने पुराने दिनों की झलक दिखाई. खास बात यह थी कि उन्होंने अपने को-स्टार अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना ही उनकी शख्सियत की खूबसूरती को बयां कर दिया.
Rekha: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा ने हाल ही में 1979 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म सुहाग की यादें ताजा कीं. नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में रेखा बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में अपने अनुभवों को साझा किया. हालांकि, मजेदार बात यह रही कि उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना ही उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.
फैन के सवाल पर रेखा का मजेदार जवाब
वहीं आपको बता दें कि शो के दौरान एक फैन ने रेखा से फिल्म सुहाग के मशहूर गाने ओ शेरोंवाली में उनके डांडिया प्रदर्शन के बारे में सवाल किया. फैन ने कहा, ''आपने गुजराती डांडिया इतनी खूबसूरती से किया कि बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि आप साउथ इंडियन हैं. यह कैसे संभव हुआ?'' बता दें कि रेखा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ''सोचिए, जिनके साथ मैं डांडिया खेल रही थी, वो कौन हैं. अगर उनके सामने अच्छा नहीं खेलूंगी, तो क्या करूंगी? डांडिया आता हो या न आता हो, लेकिन सामने ऐसा शख्स हो, तो खुद ही अंग-अंग थिरकने लगता है.'' उनके इस जवाब पर दर्शकों ने तालियां बजाईं और फैंस उनकी हाजिरजवाबी के दीवाने हो गए.
सुहाग की कहानी
मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित सुहाग 1979 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में रेखा, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी, अमजद खान, निरूपा रॉय, कादर खान और रंजीत जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में थे. सुहाग ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी और यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हंसी का तड़का
इसके अलावा आपको बता दें कि शो के बाकी एपिसोड की बात करें, तो इसमें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर ने शाहरुख खान और सलमान खान की मिमिक्री कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इन मजेदार एक्ट्स पर रेखा की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही थी.
बहरहाल, रेखा का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वे न केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि उनके जवाबों में गजब की सहजता और आकर्षण भी है. उनके इस एपिसोड ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और पुरानी यादों को ताजा कर दिया.