सामंथा रुथ प्रभु की इस पोस्ट ने खींचा सबका ध्यान, अब फैंस लगा रहे ये कयास

सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी और अक्टूबर 2021 में उन्होंने अलग होने की घोषणा की थी, लेकिन सामंथा रुथ प्रभु के एक पोस्ट ने सभी को असमंजस में डाल दिया है और अब फैंस तमाम तरह के कयास लगाने लगे हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Samantha Ruth Prabhu: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से सुर्खियां बटोरीं. यह पोस्ट उनके पूर्व पति नागा चैतन्य और अभिनेत्री सोभिता धुलिपाला की शादी के कुछ दिनों बाद सामने आई है. सामंथा ने एक रहस्यमयी संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने बीते साल के उतार-चढ़ाव और उनकी ताकत और लचीलापन सिखाने वाले अनुभवों की चर्चा की.

सामंथा का इमोशनल संदेश

आपको बता दें कि सामंथा ने लिखा, ''जैसे-जैसे यह साल खत्म हो रहा है, यह उन चुनौतियों और पलों को याद करने का समय है जिन्होंने हमें आकार दिया. इस साल ने हमारी परीक्षा ली है, लेकिन इसने हमें ताकत, लचीलापन और दृढ़ता भी सिखाई है.'' इस पोस्ट को उनके एक्स पति नागा चैतन्य की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि सामंथा ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा.

Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu Samantha Ruth Prabhu

#FightLikeAGirl का संदेश

बताते चले कि नागा चैतन्य और सोभिता की शादी के दिन सामंथा ने एक और स्टोरी साझा की, जिसमें वियोला डेविस के एक वीडियो को रीपोस्ट किया गया था. वीडियो में दिखाया गया कि कैसे एक लड़की आत्मविश्वास के साथ लड़ते हुए लड़के को मात देती है. सामंथा ने इस वीडियो के साथ '#FightLikeAGirl' लिखा, जो उनके प्रशंसकों के बीच चर्चाओं का कारण बना.

नागा चैतन्य और सोभिता की शादी का जश्न

वहीं बताते चले कि दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने नागा चैतन्य और सोभिता की शादी की तस्वीरें साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. सोभिता ने इस खास मौके पर सुनहरी कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जबकि नागा चैतन्य ने सफेद कुर्ता और धोती में शालीनता बिखेरी. नागार्जुन ने लिखा, ''यह मेरे लिए बेहद खास और भावुक पल है. शोभिता को परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.''

सामंथा और नागा चैतन्य का रिश्ता

इसके अलावा आपको बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी और 2021 में अपने अलगाव की घोषणा की. उनके अलग होने की खबर ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

फैंस के रिएक्शन 

इसके अलावा आपको बता दें कि सामंथा के पोस्ट और नागा चैतन्य की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसक अलग-अलग विचार व्यक्त कर रहे हैं. सामंथा का यह पोस्ट उनके लचीलेपन और आत्मविश्वास का संकेत देता है, जो उन्हें प्रशंसकों के बीच और भी लोकप्रिय बना रहा है.

calender
08 December 2024, 03:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो