विवेक ओबेरॉय ने खोया था पहला प्यार, 17 साल की उम्र में हो गई थी गर्लफ्रेंड की मौत; जानें दर्दनाक कहानी
विवेक ओबेरॉय ने 17 साल की उम्र में कैंसर के कारण अपनी बचपन की प्रेमिका को खोने के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार भविष्य के बारे में सपने देखे थे जब वे दोनों शादी करेंगे.
Vivek Oberoi First Girlfriend: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अपनी पहली गर्लफ्रेंड और उससे जुड़े भावुक अनुभव को साझा किया. विवेक ने बताया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड को खो दिया था. एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड को लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया नामक कैंसर था, जिसकी वजह से उसका निधन हो गया.
पांच साल तक रहे रिलेशनशिप में
आपको बता दें कि विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया, ''हम दोनों पांच-छह सालों से रिलेशनशिप में थे. मैं उसे अपने सपनों की लड़की मानता था. मैंने अपनी पूरी जिंदगी उसके साथ प्लान कर ली थी.'' विवेक ने कहा कि जब उनकी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार से संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने उसके कजिन को फोन किया. तब पता चला कि वह अस्पताल में है.
कैंसर ने छीन लिया पहला प्यार
वहीं आपको बता दें कि विवेक ने भावुक होते हुए कहा, ''जब मुझे उसकी बीमारी के बारे में पता चला, तो मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा. लेकिन वह बीमारी की फाइनल स्टेज पर थी. लाख कोशिशों के बावजूद वह केवल दो महीने और जी पाई. उसके निधन के बाद मैं पूरी तरह से टूट गया था.
प्रियंका अलवा के साथ नई शुरुआत
इसके अलावा आपको बता दें कि साल 2010 में विवेक ने प्रियंका अलवा से शादी की. आज यह कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं. विवेक ने अपनी पत्नी प्रियंका के बारे में कहा, ''हमारी शादी को 14 साल हो गए हैं. आज भी मैं उसे देखकर खुद से पूछता हूं कि क्या मैं उसे फिर से चुनूंगा? और हर बार जवाब हां होता है.''