कहां हैं 'राम तेरी गंगा मैली' की Mandakini? जिसने पहली फिल्म से रचा था इतिहास
बॉलीवुड की एक ऐसी हीरोइन जिसने अपनी पहली ही फिल्म से सफलता हासिल कर ली लेकिन फिर वह फिल्मों से गायब हो गई. हम बात कर रहे हैं मंदाकिनी की जो फिल्म राम तेरी गंगा मैली से रातों-रात स्टार बन गई. नीली आंखों वाली इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती का जलवा हर जगह बिखेरा. जानें आज वह कहां और क्या कर रही हैं...
Mandakini: बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गईं, लेकिन इंडस्ट्री में टिक पाना उनके लिए मुश्किल हो गया. इनमें से एक नाम है मंदाकिनी का. फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से रातों-रात स्टारडम पाने वाली मंदाकिनी, जिनका असली नाम यास्मीन जोसेफ था, आज कहां हैं और क्या कर रही हैं, ये सवाल हर किसी के मन में उठता है.
16 साल की यास्मीन बनीं 'मंदाकिनी'
आपको बता दें कि राज कपूर ने यास्मीन जोसेफ को उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर 'राम तेरी गंगा मैली' में लॉन्च किया. उन्होंने यास्मीन को नया नाम मंदाकिनी दिया और अपने बेटे राजीव कपूर के अपोजिट कास्ट किया. फिल्म न सिर्फ सुपरहिट रही, बल्कि मंदाकिनी को स्टार बना दिया. उनकी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.
हिट फिल्में लेकिन गिरता करियर
वहीं आपको बता दें कि फिल्मों की शुरुआत तो शानदार रही. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, आदित्य पंचोली और गोविंदा जैसे सितारों के साथ 'डांस डांस,' 'कहां है कानून' और 'प्यार करके देखो' जैसी फिल्में कीं. लेकिन उनका करियर लंबे समय तक चमक नहीं सका.
दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम
बता दें कि मंदाकिनी का नाम विवादों में तब आया जब उनका संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा गया. एक तस्वीर ने देशभर में तहलका मचा दिया था. कहा जाता है कि इस विवाद के कारण उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं. हालांकि, मंदाकिनी ने हर इंटरव्यू में इन आरोपों से इनकार किया.
साधु से शादी और फिल्मों से दूरी
इसके अलावा बता दें कि साल 1990 में मंदाकिनी ने पूर्व बौद्ध साधु डॉ. काग्यूर टी. रिनपोछे ठाकुर से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. उनके दो बच्चे हैं और वह अपने पति के साथ तिब्बती योगा क्लासेस चलाने लगीं.
वापसी की उम्मीद
हालांकि मंदाकिनी अब फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह जल्द ही एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.