Zaira Wasim Father: दंगल फेम जायरा वसीम के पिता का निधन, पोस्ट शेयर कर लिख दी ये बात

Zaira Wasim Father: सोशल मीडिया पर दंगल फेम जायरा वसीम ने पोस्ट शेयर किया है. जिसमें जायरा के बताया कि उनके पिता नहीं रहे हैं उन्होंने पिता के लिए दुआ करने के लिए कहा है.

calender

Zaira Wasim Father: आमिर खान की फिल्म  'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' स्टारर जायरा वसीम पर दुखों का मानों पहाड़ टूट पड़ा हो. जायरा वसीम के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. जायरा ने इस बात का दुख अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर व्यक्त कर दिया है. जायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट करके लोगों को अपने पिता को इस दुनिया में ना रहने की खहर शेयर की है. इसके साथ ही  उन्होंने पिता के लिए दुआ करने के लिए भी कहा है. 

इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात 

इंस्टाग्राम अकाउंट पर जायरा वसीम ने  स्टोरी सेक्शन में लिखा- 'जाहिद वसीम, मेरे पिता, इस दुनिया को छोड़ गए हैं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे. दुआ करें कि अल्लाह उन्हें उनके गुनाहों के लिए माफ कर दें. उनकी कब्र को सहजता की जगह बनाए और उन्हें सजा से बचाएं. उस दुनिया में उन्हें आराम से रहने दें. उन्हें जन्नत में ऊंची जगह दें.'

फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा

जायरा ने आमिर खान की दंगल में अपने किरदार छोटी गीता फोगाट के खूब तारिफें बटोरी थी. म जायरा ने इस फिल्म से अपना कदम बॉलीवुड की दुनिया में रखा था. 'दंगल' फिल्म करने के लिए जायरा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. जायरा ने  दंगल के बाद  'सीक्रेट सुपरस्टार' में काम किया था. दो दर्शकों को बेहद पसंद आया था.  इस फिल्म ने काफी ज्यादा कमाई भी की थी.  आखिरी बार जायरा वसीम को सिल्वर स्क्रीन पर प्रिंयका चोपड़ा और फरहान अख्तर की 'द स्काई  इज पिंक' में देखा गया था.  इसके बाद जायरा ने 2019 में 'द स्काई इज पिंक' के बाद फिल्मी दुनिया और शोबीज छोड़ने का ऐलान कर दिया था.

नई जिंदगी की शुरुआत

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली जायरा वसीम का कहना था कि उनका एक्टिंग करियर उनके धर्म और विश्वास के आड़े आ रहा है. इसके बाद नवंबर 2020 में जायरा ने फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि वो सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरें डिलीट कर दें, क्योंकि  वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं

First Updated : Wednesday, 29 May 2024