Ritesh Deshmukh: पिता विलासराव देशमुख की याद में फूट-फूटकर रोए रितेश देशमुख, पढ़ें पूरी खबर

Ritesh Deshmukh: अभिनेता रितेश देशमुख महाराष्ट्र के लातूर में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान अपने पिता की याद में रोने लगे, जिसके बाद उनके भाई अमित देशमुख ने उन्हें संभाला. 

calender

Ritesh Deshmukh: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख बीते दिन यानी रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उनकी आंखों से आसूंओं की धारा बहने लगी, महाराष्ट्र के लातूर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अपने पिता एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख की बात करते हुए उनकी आंखें भर आई. दरअसल इस कार्यक्रम में अभिनेता रितेश देशमुख के पिता की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा था. 

इसी दौरान रितेश अपने पिता को याद करके भावुक हो गए, और फफक-फफककर रोने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

12 साल पहले हुआ थी पिता की मृत्यु

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रितेश बहुत ही भावुक होकर अपने पिता को याद कर रहे हैं. अभिनेता अपने दर्द को छुपाते हुए कहते हैं कि, ”मेरे पिता को गुजरे हुए 12 साल हो गए हैं” जिसके बाद क्या था मौके पर उपस्थित उनके बड़े भाई अमित देशुमख ने भाई को संभाला. रितेश रोते हुए कहते हैं कि, बारह साल बीत चुके हैं, कभी-कभी खुद को रोक नहीं पाता हूं. मेरे पिता हमेशा चमकते थे, और आज भी वह चमकते रहते हैं. जिससे हम उनके बच्चे सीना तानकर जिन्दगी जी सके, आगे बढ़े. रितेश ने दर्द भरी आवाज में कहा "आज वह हमारे बीच मौजूद नहीं है, मगर उनका प्यार इस मंच पर चमक रहा है." 

रितेश ने दिया चाचा को धन्यवाद

वहीं अभिनेता अपनी बात रखते हुए चाचा दिलीप देशमुख की भी तारीफ की. उन्होंने चाचा को धन्यवाद देते हुए बताया कि, वह हमेशा हमारे परिवार के साथ खड़े रहते हैं. मैं आज तक अपने चाचा को इस बात के लिए धन्यवाद नहीं दे पाया. मगर आज इस मंच पर सबके सामने बोलना चाहता हूं कि, मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं.

रितेश ने की अपने भाई की तारीफ

अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने भाई की तारीफ में बताया कि, लातूर एवं महाराष्ट्र की जनता को उनसे अधिक उम्मीदें है. वहीं इस सभा में रितेश के भाई अमित देशमुख के साथ माता वैशाली देशमुख, भाई धीरज के अलावा राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, शरद पवार,  महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल भी उपस्थित थे.  First Updated : Monday, 19 February 2024