अंकिता लोखंडे ने ठुकराई करण जौहर की वेब सीरीज स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3, क्या है इनकार की वजह?

Student Of The Year 3: अंकिला के करीबी ने बताया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका उन्होंने उन कारणों से ठुकरा दिया, जो उन्हें ही पता हैं. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Student Of The Year 3: अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो पवित्र रिश्ता से की थी. वहीं हाल ही में वह बिग बॉस 17 में नजर आईं. अंकिता का अभिनय लोगों को बेहद पसंद आता है. बता दें कि आखिरी बार फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में अभिनेता रणदीप हुडा के साथ अभिनय करते देखा गया था. मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 की पेशकश की गई थी. जिसका प्रस्ताव अंकिता लोखंडे ने ठुकरा दिया है.  

क्यों नहीं बनना चाहती फ्रेंचाइजी का हिस्सा 

मिली जानकारी के मुताबिक अंकिता के एक करीबी का कहना है कि "हां अंकिता को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के लिए संपर्क किया गया था. मैं उस भूमिका के बारे में निश्चित नहीं हूं जो उन्हें ऑफर की गई थी, लेकिन उनसे यह जरूर पूछा गया था कि क्या वह SOTY फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकती हैं. हालाँकि, उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है और उनके फैसले के पीछे का कारण कोई नहीं जानता है." 

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 

करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को ओटीटी पर लॉन्च किया जाएगा. कुछ समय पहले ये घोषणा की गई थी कि शनाया कपूर की पहली फिल्म करण की बेधड़क नहीं होगी. इसके बावजूद उन्हें मोहनलाल की अखिल भारतीय फिल्म वृषभ से लॉन्च किया जाना है. 

वहीं करण ने चंडीगढ़ में सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को लेकर बातें की थी. उनका कहना था कि नॉक्टर्नल बर्गर फेम रीमा माया इसका निर्देशन कर रही हैं. आगे उन्होंने बताया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के डिजिटल संस्करण का निर्देशन रीमा माया करेंगी. मगर यह उसका तरीका होगा और निश्चित रूप से मेरा नहीं क्योंकि अगर मैं रीमा माया की दुनिया में प्रवेश करूंगा, तो मैं इसे और अधिक भ्रम बना दूंगा, जो कि उसके नाम का अर्थ है. मैं बस यही चाहता था कि यह उसकी आवाज़ हो, उन्होंने इसे अपनी श्रृंखला बना लिया है. 

calender
02 May 2024, 02:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो