Bollywood News: अरबाज खान करने जा रहे शादी? जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद इस हसीना पर आया दिल

Bollywood News: अरबाज खान अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर चर्चाओं में है. अरबाज खान मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया. लेकिन अरबाज का ये रिश्ता ज्यादा साल नही चला. 3 साल रिश्ते में रहने के बाद अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया. अब अरबाज खान की लाइफ में नए प्यार ने दस्तक दे दी है.

Garima Singh
Edited By: Garima Singh

Bollywood News: बॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है. एक बार फिर मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर चर्चाओं में है. अरबाज खान मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे. उनका ये रिश्ता पब्लिक डोमेन में भी रहा. लेकिन फिर जॉर्जिया ने अरबाज संग ब्रेकअप का ऐलान कर दिया. जॉर्जिया ने कहा, अरबाज और वो अब साथ नहीं है. 

अरबाज खान जॉर्जिया के साथ ब्रेकअप के बाद अब नई हसीना को डेट कर रहे हैं. दूसरे प्यार के खत्म होने के बाद 56 साल के अरबाज को फिर प्यार हो गया है. जॉर्जिया से अलग होने के बाद अरबाज खान की लाइफ में नए प्यार ने दस्तक दे दी है. खबरो के अनुसार, उनकी जिंदगी में एक नई हसीना ने एंट्री मारी है और जल्द अरबाज गुड न्यूज भी देने वाली हैं.

अरबाज खान का पहला प्यार मलायका अरोड़ा थी. जिनसे इन्होने शादी भी रचाई थी. लेकिन फिर शादी के 19 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अपनी 19 साल की शादी को साल 2016 में खत्म कर दिया था. अरबाज और मलाइका ने तलाक लिया और एक दूसरे से अलग हो गए. मलायका से अलग होने के बाद अरबाज की जिंदगी में जॉर्जिया एंड्रियानी की एंट्री हुई. अरबाज और जॉर्जिया के रिश्ते के बारे में अटकलें तब उठीं जब इन दोनों की बर्थडे का केक शेयर करते हुए तस्वीरें वायरल हो गईं थी. अपने रिश्ते पर अरबाज ने साल 2019 में अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और दोनों इसके बाद खान परिवार के हर फंक्शन में साथ स्पॉट किए जाते थे. लेकिन अरबाज का ये रिश्ता ज्यादा साल नही चला. , 3 साल रिश्ते में रहने के बाद अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया.

खबरों के अनुसार, अरबाज खान की लाइफ में नए प्यार ने दस्तक दे दी है. बॉलीवुड गलियारों से खबर है कि अरबाज इन दिनों बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को डेट कर रहे हैं. कपल अब अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस है और जल्द ही शादी करने का प्लान भी बना रहा है. खबरों के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात अरबाज की आने वाली फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जो अगले साल रिलीज हो सकती है. शूरा खान काफी फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों के लिए काम किया है.

calender
21 December 2023, 02:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो