Best Indian film: भारत की नंबर 1 फिल्में कौन-कौन सी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में आज तक बना रखी अपनी जगह
Best Indian film: फिल्में तो आप सभी ने कई देखी होगी लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत की सबसे नंबर वन फिल्म कौन-कौन सी हैं आइए जानें?
हाइलाइट
- भारत देश फिल्मों के मामले में सबसे बड़ा निर्माता है.
Best Indian film: भारत देश फिल्मों के मामले में सबसे बड़ा निर्माता है. जिसमें हिंदी सिनेमा के बॉलीलुड और अन्य क्षेत्रीय फिल्में जैसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम आदि सिनेमा शामिल है. यदि बॉलीवुड की बात करे तो एक हफ्ते में कोई न कोई फिल्म रिलीज हो जाती है. ऐसी बहुत कम फिल्में हैं जिन्हें कम पसंद किया जाता है बल्कि अधिकतर फिल्में ऐसी हैं जिन्हें फैंस काफी सालों के बाद भी देखना नहीं भूलते हैं. आप लोगों ने फिल्में सभी भाषाओं में देखी होंगी साथ ही उन्हें खूब पसंद भी किया होगा लेकिन क्या आप ने सोचा है कि भारत की नंबर 1 फिल्में कौन सी हैं?
सबसे पहले नंबर पर हैं बाहुबली-2
बाहुबली फिल्म तो आप सभी ने कई बार देखी होगी लेकिन यह एक ऐसी तेलुगू फिल्म हैं जो हाई डेफिनिशन में रिलीज की गई थी. फिल्म की रिलीज होने की तारीख से पहले 200 स्क्रीन के करीब 4k प्रोजेक्टर्स को अपग्रेड किया था. बाहुबली-2 पूरी दुनिया में पहली भारतीय फिल्म बन गई है. जिसने सभी भाषाओं में 2000 करोड़ (₹ 20 बिलियन) से अधिक कमाई की है. बाहुबली 2 ने न केवल भारत में धमाल मचाया था बल्कि इस फिल्म ने पूरे विश्व में धमाल मचा रखा है.
दूसरे नंबर पर KGF-2
इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1030 करोड़ 42 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया था. भारत में यह फिल्म दूसरे नंबर पर आती है. साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म KGF 2, इस फिल्म ने बॉक्स पर 859 करोड़ करोड़ 70 लाख रुरये का शानदार बिजनेस किया. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया जिसके बाद इस फिल्म में करोड़ों की संख्या में खूब कमाई की.
तीसरे नंबर पर है दंगल
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान के खुद के प्रॉडक्शन हाउस की फिल्म दंगल 2016 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका निभाते हैं. यह कहानी एक पिता के सपने को पूरा करने पर आधारित है. इस फिल्म को देखने के बाद सभी दर्शकों के मन में एक ही विचार था बेटियां कभी बेटों से कम नहीं होती हैं और जो लोग बेटियों को कम समझते हैं वही अपने जीवन की सबसे बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं.
चौथे नंबर पर है फिल्म राजामौली
भारत के चौथे नंबर पर है राजामौली फिल्म, इस फिल्म ने 782 करोड़ 20 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया था. यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन राजामौली की इस फिल्म ने फैंस के बीच धमाल मचा दिया. राम चरण, जूनियार एनटीआर, आलिया भट्ट और अडय देवगन जैसी मजबूत स्टार कास्ट से बनी इस फिल्म को फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिए थे.