Aftab Shivdasani Birthday: मिस्टर इंडिया के बाल कलाकार ने की एक ही लड़की से दो बार शादी, जानिए क्या थी वजह....

Aftab Shivdasani Birthday: 25 जून 1978 आफ़ताब शिवदासानी का जन्म हुआ था. आफ़ताब ने कई बड़ी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया है. 2014 में आफ़ताब ने अपनी गर्लफ्रेंड निन दुसांज से शादी की थी, और साल 2017 में दोबारा उन्होंने निन दुसांज से ही शादी कर ली.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 2014 में आफ़ताब ने अपनी गर्लफ्रेंड निन दुसांज से शादी की थी. 2017 में दोबारा उन्होंने निन दुसांज से ही शादी कर ली.

Aftab Shivdasani Birthday: 25 जून 1978 आफ़ताब शिवदासानी का जन्म हुआ था. आफ़ताब ने अपने करियर की शुरआत बतौर बाल कलाकार की थी. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया. आफ़ताब ने बहुत सी फ़िल्में की हैं लेकिन उनको बतौर अभिनेता बहुत कम ही काम मिला, वो साइड रोल में ही ज़्यादा नज़र आये. आफ़ताब का फ़िल्मी करियर तो उतना सफल नहीं रहा लेकिन वो अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहे हैं. आफ़ताब को अपनी पत्नी से इतनी मोहब्बत थी कि उन्होंने दो बार उन्ही से शादी की.

अपनी पत्नी से की दो बार शादी

जहां एक तरफ़ मोहब्बत मुक़म्मल होना आसान नहीं होता है, वहीं आफ़ताब ने अपनी ही गर्लफ्रेंड निन दुसांज से 2014 में शादी की और 2017 में दोबारा उन्होंने निन दुसांज से ही शादी कर ली. आफ़ताब की ये लव स्टोरी काफ़ी चर्चा में रही थी. आफ़ताब और निन की पहली मुलाकात किताबों की एक दुकान पर हुई थी. आफ़ताब ने बताया कि उन्हें निन को देखते ही प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों की डेटिंग शुरू हुई, और आफ़ताब ने एक महीने के अन्दर ही निन को शादी के लिए पूछ लिया था. निन भी आफ़ताब को पसंद करती थी, उन्होंने भी तुरंत शादी के लिए हां कर दी थी.

मिस्टर इंडिया में किया था दमदार रोल

आफ़ताब ने 14 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर बाल कलाकार मिस्टर इंडिया, शहंशाह, चालबाज़, अव्वल नंबर, सीआईडी ​​और इंसानियत जैसी फिल्मों में काम किया. आफताब ने मस्ती, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, ग्रैंड मस्ती, क्या कूल हैं हम, 1920 इविल रिटर्न्स, कसूर, हंगामा, क्या यही प्यार है, आवारा पागल दीवाना, मुस्कान, मस्त, फुटपाथ, रेड, अनकही, कमबख्त इश्क जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

calender
25 June 2023, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो