Box Office Report: 31 दिसंबर को बजा फिल्म डंकी का डंका, रणबीर की एनिमल और प्रभास की सलार ने भी किया धमाल

Box Office Report: शाहरूख खान की मूवी डंकी ने रिलीज के 11वें दिन एवं साल के अंतिम दिन 12.00 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है, साथ ही मूवी सलार और एनिमल को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • साउथी फिल्म सलार में पृथ्वीराज सुकुमारन को भी अहम रोल दिया गया है.
  • फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है.

Box Office Report: साल 2023 की आखिरी रात यानी 31 दिसंबर का दिन दो फिल्मों के लिए बेहद खास रहा है. हाल ही में रिलीज हुई 'डंकी' और 'सलार' बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रही है. इन दोनों फिल्मों को दर्शकों द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है. जबकि अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म को दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद कर रहे हैं.

प्रभास की फिल्म दर्शकों को पसंद

दरअसल नव युवकों को साउथ के अभिनेता प्रभास की फिल्म अधिक पसंद आ रही है. फिल्म डंकी और सलार के अलावा लोगों को रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी साल के अंत में अधिक पसंद आई है. इस दौरान कहा जा सकता है कि, साल के आखिरी दिन भी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. जबकि बॉलीवुड के किंग खान के लिए ये साल काफी बेहतर माना जा रहा है. दरअसल इस साल शाहरुख खान ने अपनी हर फिल्म में अच्छी कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया है. फिल्म डंकी को देखने के लिए फैमिली ऑडियंस की अधिक भीड़ देखी जा रही है.

डंकी के 11वें दिन की कमाई

आपको बता दें कि, शाहरूख खान की मूवी डंकी ने रिलीज के 11वें दिन एवं साल के अंतिम दिन 12.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने रिलीज की तारीख से अब तक 188.22 करोड़ रुपये का बिजनेस अपने नाम कर लिया है. इसके बावजूद प्रभास की फिल्म सलार की चर्चा की जाए तो ये भी जोरदार कमाई करने में पीछे नहीं है.

दरअसल निर्देशक प्रशांत नील की बनाई फिल्म सलार में पृथ्वीराज सुकुमारन को भी अहम रोल दिया गया है. हालांकि हमेशा से अभिनेता प्रभास को दर्शकों द्वारा अधिक पसंद किया जाता है, साथ ही उनकी हर फिल्म एक अलग कहानी लेकर फैंस के बीच आती है. मूवी सलार ने 10वें और साल के अंतिम दिन 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

एनिमल की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बनाई फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. इस मूवी की कहानी और अभिनेता रणबीर कपूर की अदा ने दर्शकों का मन पहले ही अपनी तरफ कर लिया है. वहीं सबसे बड़ी बात तो ये है कि, डंकी और सलार के अलावा एनिमल भी मुकाबला करने में पीछे नहीं है.

calender
01 January 2024, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो