Birthday: दिलजीत दोसांझ आज मना रहे 40वां बर्थडे, जानें पंजाबी सिंगर कंगना रनौत पर क्यों भड़क उठे थे?

Birthday: साल 2020 में किसान आंदोलन के वक्त पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खुलेआम सोशल मीडिया पर कंगना रनौत से तू-तू मैं-मैं कर ली थी, जो उस समय खबर की हेडलाइन बन गई थी.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • पंजाब में दर्शक दिलजीत दोसांझ को रॉकस्टार कह कर बुलाते हैं. दरअसल इन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है.
  • दिलजीत ने साल 2016 में फिल्म उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वहीं इनकी मासूमियत ने लोगों के दिलों में जगह बना ली.

Birthday: पंजाब के जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज 40वां बर्थडे है. दिलजीत अपने अलग अंदाज के कारण लोगों के दिलों पर विशेष स्थान बनाने वाले गायक हैं. प्रदेश में दर्शक उन्हें रॉकस्टार कह कर बुलाते हैं, दिलजीत ने पंजाबी फिल्मों में काम करने के साथ बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. दरअसल दर्शक उनकी गायकी के साथ एक्टिंग के जबरदस्त दीवानें हैं. 

दिलजीत और कंगना रनौत की बहस

दिलजीत ने साल 2016 में फिल्म उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने लगातार कई फिल्मों में काम किया, इतना ही नहीं इनकी मासूमियत ने लोगों के दिलों में जगह बना ली. जबकि पंजाबी सिंगर ने एक बार अभिनेत्री कंगना रनौत से जमकर लड़ाई की थी.

दरअसल साल 2020 में किसान आंदोलन के वक्त दिलजीत ने खुलेआम सोशल मीडिया पर कंगना रनौत से बहस कर ली, जो उस समय खबर की हेडलाइन बन गई थी. वहीं विवाद बढ़ने का कारण कंगना का भड़काऊ पोस्ट था, बता दें कि अभिनेत्री ने किसान आंदोलन के वक्त एक पंजाबी महिला की तस्वीर शेयर करते हुए फोटो पर लिखा, "इस महिला की तस्वीर शाहीन बाग आंदोलन की बिलकिस दादी जैसी है." 

दिलजीत ने किया कंगना पर गुस्सा 

दरअसल इस पोस्ट को देखते ही दिलजीत दोसांझ अधिक गुस्सा होते हुए सोशल मीडिया पर ही कंगना को जवाब देने लगे. जिसके बाद क्या था कंगना और पंजाबी सिंगर के बीच महायुद्ध की शुरुआत हो गई. दिलजीत ने अभिनेत्री को जमकर सुनाया, दोनों के इस बहस में कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू कुत्ता बोल दिया था. जबकि पंजाबी गायक ने कंगना को बहुत खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद कंगना को अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा था. 

calender
06 January 2024, 10:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो