डिम्पल कपाड़िया ने भरी महफिल में खोले दामाद और बेटी के राज, पढ़े क्यों शर्मिंदा हुए अक्ष्य कुमार?

आपने मुझे कभी इस तरह नहीं देखा, तो क्या हुआ?' तो फिर मेरी अद्भुत बेटी ने क्या किया? वह वहां बैठी थी, एक नवविवाहित दुल्हन, और उसने कहा, 'ओह, जब आप परेशान होते हैं, तो हवा यहां-वहां चलती है, आप इतने घबराए हुए क्यों हैं?' क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं? मैं वहां बैठा था.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Akshay Kumar: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बी-टाउन के पावर कपल हैं, जो अपनी लव केमिस्ट्री से ज्यादा एक-दूसरे की टांग खींचने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। कभी ट्विंकल मजेदार वीडियो से फैन्स का ध्यान खींचती हैं तो कभी अक्षय कुमार। लेकिन डिंपल कपाड़िया के एक खुलासे के सामने यह सब फीका पड़ जाता है। एक बार डिंपल ने अक्षय और ट्विंकल की शादी के बाद एक मजेदार वाकया शेयर किया था, जिसे जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी हालिया फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच अक्षय और ट्विंकल का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें सास-ससुर उनकी शादी का बड़ा राज खोलते नजर आ रहे हैं।

सभी के सामने किस्सा किया शेयर

यह 2015 की बात है, जब डिंपल कपाड़िया ट्विंकल खन्ना की पहली किताब मिसेज फनीबोन्स के लॉन्च समारोह में शामिल हुई थीं। डिम्पल ने इस समारोह में पुस्तक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ट्विंकल और अक्षय से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसे पहली बार अपनी आंखों से देखकर वह खुद भी हैरान रह गईं। यह घटना अक्षय और ट्विंकल की शादी के ठीक बाद खिचड़ी समारोह के दौरान घटी।

सास का किया मुंह बंद

डिंपल कपाड़िया ने बताया कि उन्हें पहली बार एहसास हुआ कि उनकी बेटी बहुत मजाकिया है, जब वह शादी के बाद पहली बार ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार के घर गई थीं। दोनों की नई-नई शादी हुई थी, इसलिए वह खिचड़ा समारोह के लिए वहां गई थी। समारोह के बाद अक्षय कुमार ने घरेलू सहायिका से काले नमक वाला सोडा मांगा। इससे पहले कि डिंपल कार्यक्रम में कुछ कह पातीं, अक्षय ने उनका मुंह बंद कर दिया और उन्हें आगे कुछ भी कहने से मना कर दिया।

मां से छीना माइक

अक्षय कुमार द्वारा बार-बार समझाने की कोशिशों के बावजूद डिंपल कपाड़िया ने हार नहीं मानी और आखिरकार राज बता ही दिया। उन्होंने आगे कहा, 'नहीं-नहीं, मुझे यह साझा करना ही होगा। इसी बीच ट्विंकल आईं और अपनी मां से माइक छीनते हुए बोलीं कि आखिर वह उनकी मां हैं।
 

calender
27 January 2025, 04:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो