Dinesh Phadnis Death: CID फेम दिनेश फडनिस का निधन, इंडस्ट्री में गम का माहौल

लोकप्रिय क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का बीते रात चार दिसंबर को निधन हो गया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • सीआईडी फेम दिनेश फडनिस का निधन

लोकप्रिय क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का कल रात (4 दिसंबर) को निधन हो गया. जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की कल रात करीब 12 बजे के आसपास मौत हो गई. उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेता दिनेश फडनिस के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। 

अभिनेता का अंतिम संस्कार पांच दिसंबर को

अभिनेता का अंतिम संस्कार आज (5 दिसंबर) को होगा. अभिनेता का अंतिम संस्कार अब दौलत नगर श्मशान, बोरीवली पूर्व में किया जाएगा. सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो 'CID' की पूरी स्टार कास्ट इस समय उनके आवास पर है. बता दें कि दिनेश की हालत गंभीर थी और वे अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. दिनेश फडनिस लीवर डैमेज से लड़ाई लड़ रहे थे. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा है, जिसे दयानंद शेट्टी ने मना कर दिया था.

calender
05 December 2023, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो