Dunki Box Office Collection Day 22: डंकी की बज गई पुंगी, 22वें दिन कमाई हुई ठप
Dunki Box Office Collection Day 22: राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म डंकी का बॉक्स ऑफिस पर उतना क्रेज नहीं दिखा जितना ‘पठान’ और ‘जवान’ का था.
हाइलाइट
- फिल्म डंकी ने पहले सप्ताह में कुल 160.22 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दुनियाभर में फिल्म डंकी ने 452.87 करोड़ का आंकड़ा अपने नाम कर लिया है.
Dunki Box Office Collection Day 22: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म "डंकी" साल 2023 के 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जबकि इस फिल्म के शुरुआत में दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिल रही थी. मगर साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मूवी "सलार" के रिलीज हो जाने के बाद से फिल्म में लोगों की दिलचस्पी घटने लगी. इस फिल्म की कमाई उतनी नहीं हो पाई जितनी शाहरुख खान की फिल्म "डंकी" से उम्मीद की गई थी. फिल्म के 22वें दिन बॉक्स ऑफिस पर "डंकी" अब डाउन होने लगी है.
‘डंकी’ के 22वें दिन की कमाई
शाहरुख खान की साल 2023 में अन्य दो फिल्में रिलीज हुई जिसमें ‘पठान’ और ‘जवान’ है. बता दें कि, इन दोनों फिल्मों ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए अच्छी कमाई की थी. जबकि अभिनेता की तीसरी रिलीज मूवी "डंकी" से भी बॉक्स ऑफिस को कुछ यही उम्मीद जताई गई थी. मगर राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर उतना क्रेज नहीं दिखा जितना ‘पठान’ और ‘जवान’ का था.
वहीं 29.2 करोड़ से अपनी शुरुआत करने वाली ये फिल्म कमाई के मामले में अब दम तोड़ती दिख रही है. जबकि यह फिल्म 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है. साथ ही तीसरे हफ्ते में इस फिल्म की कमाई डाउन होने लगी थी.
फिल्म के आंकड़े
फिल्म डंकी ने पहले सप्ताह में कुल 160.22 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे सप्ताह में डंकी ने 46.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की, साथ ही तीसरे हफ्ते में 1.5 करोड़ और अब मूवी ने रिलीज के चौथे सप्ताह के 22वें दिन 221.77 करोड़ रुपये की कमाई की है.
दुनियाभर का कलेक्शन
फिल्म ‘डंकी’ वर्ल्डवाइड में अपना बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है. ये मूवी प्रत्येक दिन देश भर में करोड़ों का कलेक्शन अपने नाम कर रही है. वहीं रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ‘डंकी’ के 21 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को बताया है, जिसके अनुसार "डंकी" ने रिलीज के 21 दिनों में दुनियाभर में 452.87 करोड़ का आंकड़ा अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं 22वें दिन की बात करें, तो फिल्म के 455 करोड़ की कमाई करने का अनुमान है.