Ira-Nupur Reception: आयरा-नूपुर की रिसेप्शन में पहुंचे रेखा और कपिल शर्मा, दोनों का पोज देख यूजर्स ले रहे मजे

Ira-Nupur Reception: आयरा खान व नूपुर शिखरे की रिसेप्शन पार्टी चर्चे में है, वहीं मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी बीवी गिन्नी चतरथ संग पार्टी इंन्जॉय करने पहुंचे.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की है.
  • कपिल शर्मा को कमेंट में दर्शकों ने बिग बी से बचकर रहने की सलाह दी है.

Ira-Nupur Reception: आयरा खान व नूपुर शिखरे की बीते दिन वेडिंग रिसेप्शन पार्टी थी,जिसकी चर्चा पूरे बॉलीवुड में चल रही है. दरअसल इस पार्टी में बॉलीवुड के कई अभिनेता- अभिनेत्रियों की मौजूदगी दिखी. वहीं एक्टर आमिर खान की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में कई हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन नजर आए. जिसमें बॉलीवुड, राजनीतिक,टीवी जगत के अभिनेता-अभिनेत्री साथ ही मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ संग शादी शुदा जोड़े को आशिर्वाद देने पहुंचे. 

रेखा संग दिखे कपिल शर्मा 

आयरा खान व नूपुर शिखरे वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी बीवी गिन्नी चतरथ संग पार्टी इंजॉय करने पहुंचे. वहीं इस पार्टी में दोनों को खूब पेज देते देखा गया है. इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री रेखा संग तस्वीर ली, जिसे कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. दरअसल यह तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. 

यूजर्स कर रहे कमेंट 

वहीं सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर तस्वीर पर लोगों का खूब कमेंट बरस रहा है. यूजर्स मजे लेते हुए लिखते हैं कि, अमिताभ सर कोने में खड़े होकर रो रहे हैं, किसी दूसरे ने लिखा कपिल को बिग बी से बचकर रहने की जरूरत है. किसी ने कहा कपिल की किस्मत के ताले खुल गए. इसी तरह के तमाम मैसेज से कमेंट बॉक्स भरा हुआ है. 

दर्शकों ने की प्यार की वर्षा 

हालांकि कुछ दर्शकों ने कपिल और रेखा की तस्वीर की सराहना भी की है. वहीं देखा जा रहा है कि, अभिनेत्री रेखा भी तस्वीर में खूब पोज देते नजर आ रही हैं. रेखा की इस खूबसूरत तस्वीर ने यूजर्स के दिलों पर राज कर लिया है. जिसकी वजह से कमेंट की बौछार हो गई है. किसी यूजर ने लिखा माशाअल्हा, बहुत अच्छी पिक्चर है.

calender
15 January 2024, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो