Randeep Hooda: शादी के बाद लिन लैशराम के बर्थडे को रणदीप हुड्डा ने बनाया खास, कहा- शुक्र है कि भगना नहीं पड़ा

Randeep Hooda Post Viral: एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि जन्मदिन मुबारक हो श्रीमती लिन लैशराम जी. तब नहीं पता था कि जिंदगी इतनी बदल जाएगी और वह भी बेहतरी के लिए. मैं बस आपका आभारी हूं कि आप मेरे जीवन में हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

Randeep Hooda Post Viral: न्यूली ब्राइड लिन लैशराम ने हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाया है, जिसके  फैंस समेत कई सेलेब्रेटी ने बधाई दी है. लेकिन फैंस की निगाहें तो उनके पति रणदीप हुड्डा पर पड़ी जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर किया है, जिसमें एक बाइक पर बैठे हैं. इनमें से एक फोटो उनका रिसेप्शन का है. 

रणदीप ने मजाकिया अंदाज में बोले- शुक्र है भागना नहीं पड़ा 

सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर रणदीप ने लिखा कि शुक्र है के भागना नहीं पड़ा, हाईवे से इस रास्ते तक हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. जन्मदिन मुबारक हो श्रीमती लिन लैशराम जी. तब नहीं पता था कि जिंदगी इतनी बदल जाएगी और वह भी बेहतरी के लिए. मैं बस आपका आभारी हूं कि आप मेरे जीवन में हैं और इसे वह स्थिरता और शांति दे रहे हैं जिसकी उसे जरूरत थी. आपको हमेशा प्यार. 

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी एक्ट्रेस को जमकर बधाई 

यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसको अब तक करीब तीन लाख लोग कर चुके हैं. इसके साथ यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो लिन, वाकई एक खूबसूरत जोड़ी और कैप्शन दोनों पसंद आए. तीसरे ने कहा कि सरजी, जब आपने कहा कि, मुझे पतली महिलाएं पसंद नहीं हैं" तो आपने कई लोगों को एक नया दृष्टिकोण दिया! जो महिलाएं/लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए खुद को भूखा रखती हैं, उन्हें अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. हमारी बेटियों और महिलाओं के सुखद भविष्य की कामना. 

दोनों सेलेब्रेटी का हाल ही में हुआ शादी रिसेप्शन 

हाल ही में रणदीप हुड्डा और लिन की शादी का रिसेप्शन रखा गया था, इसके एक वीडियो में दोनों को हाईवे गाने पटाखा गुड्डी पर डांस करते देखा गया था. रणदीप, लिन से शादी करने के बाद काफी खुश है, जबरदस्त लाइफ जी रहे हैं जिसके लिए अपने साथियों के साथ ईश्वर का भी शुक्रिअदा कर रहे हैं.

calender
20 December 2023, 09:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो