Bigg Boss OTT 2: तलाक नहीं लेती तो, कभी नहीं आती बिग बॉस ओटीटी में- आलिया सिद्दीक़ी
आलिया ने कहा कि अगर मेरा बेटा बीमार हुआ तो उसको मेरी ज़रूरत होगी. मैं अगर तलाक नहीं लेती तो कभी बच्चों को छोड़कर नहीं आती.
हाइलाइट
- मैं अपनी परेशानियां अपने अंदर ही रखती हूं- आलिया
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 शुरू हो गया है. शो में कुल 13 कंटेस्टेंट हैं. एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी भी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नज़र आ रही हैं. बिग बॉस के कई एपिसोड्स आ चुके हैं. आलिया को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में आलिया ने बताया कि अगर उनका तलाक़ नहीं हुआ होता तो वो कभी भी यहाँ नहीं आती और अपने बच्चों को याद करके रोने लगी.
बच्चों को छोड़कर कभी नहीं आती
बिग बॉस के घर में आलिया अकेले बैठकर रो रही थीं. आलिया को रोता हुआ देख अभिषेक मल्हान उनके पास आए, उन्होंने आलिया से बात की, जिसपर आलिया ने बताया कि उन्हें बच्चों की याद आ रही है. बेटे के बारे में उन्होंने कहा- मेरा छोटा बेटा मेरी तरह है. वह सब चीजें अपने अंदर ही रखता है. अगर वो मुझे याद कर रहा होगा तो वो किसी को नहीं कहेगा. मैं भी ऐसी हूं, मैं अपनी परेशानियां अपने अंदर ही रखती हूं और किसी से शेयर नहीं करती हूं.
आलिया-नवाज़ के है दो बच्चे
आलिया ने कहा कि अगर मेरा बेटा बीमार हुआ तो उसको मेरी ज़रूरत होगी. मैं अगर तलाक नहीं लेती तो कभी बच्चों को छोड़कर नहीं आती. ये मेरे करियर के लिए है. लेकिन जिंदगी में वो काम ख़त्म करना ज़रूरी होता है जो आपने लिया है.
बिना टेंशन के जाओ घर में- नवाज़
बिग बॉस प्रीमियर में आलिया ने स्टेज पर सलमान खान से बताया, कि उन्हें नवाज़ ने उनके शो में जाने को लेकर कहा था कि बिना टेंशन के शो में जाओ और वह बच्चों को वेकेशन के लिए पेरिस लेकर जाएंगे.