परिणीति चोपड़ा ने किया बड़ा ऐलान, एक्टिंग छोड़ अब नया चैप्टर करेंगी शुरू

Parineeti Chopra: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आप सांसद राघव चड्ढा संग साल 2023 में विवाह बंधन में बंध चुकी हैं. वहीं अब परि ने अपने जीवन को लेकर नया फैसला किया है.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • परिणीति चोपड़ा इस नई जर्नी के लिए बेहद खुश हैं.
  • परिणीति ने वीडियो शेयर करके बहुत बड़ा पोस्ट लिखा है.

Parineeti Chopra: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसे सुनने के बाद उनके चाहने वाले दुखी हो सकते हैं. दरअसल राघव चड्ढा से विवाह करने के बाद परिणीति को लेकर लोग कई सवाल कर रहे थे. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि, परि राजनीति में अपना करियर बना सकती हैं. बता दें कि परिणीति ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं परिणीति की एक्टिंग भी लोगों को अधिक पसंद आई है. मगर अब वह एक्टिंग छोड़ने वाली हैं.

परिणीति चोपड़ा का खुलासा 

मिली जानकारी के मुताबिक परिणीति चोपड़ा ने फिल्मी कैरियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल परि अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करने वाली हैं. अभिनेत्री अब फिल्म की एक्टिंग छोड़ कर सिंगिंग में अपना जलवा बिखेरने वाली हैं. परि ने खुद इस बात की चर्चा अपने सोशल मीडिया पर की है. परिणीति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके बताया है कि, संगीत की दुनिया में अब वह अपना करियर बनाएंगी. जानकारी दें कि, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आप सांसद राघव चड्ढा संग साल 2023 में विवाह बंधन में बंध चुकी हैं.

परिणीति चोपड़ा का पोस्ट

परिणीति चोपड़ा इस नई जर्नी के लिए बेहद खुश हैं, परि ने वीडियो शेयर करके बहुत बड़ा पोस्ट लिखा हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि, 'म्यूजिक हमेशा से मेरे लिए एक हैप्पी प्लेस रहा है. मैंने सालों से कई सारे म्यूजिशियन को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखती आ रही हूं. वहीं अब मैं भी इस दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हूं. मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं. मैं अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.'

calender
25 January 2024, 02:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो