Birthday Celebration: KGF एक्टर यश की जन्मदिन पार्टी में गई तीन युवकों की जान, अभिनेता का आज 38वां बर्थडे

Birthday Celebration: यश के जन्मदिन की तैयारी करते हुए उनके तीन फैंस की मौत हो गई है. दरअसल फिल्म केजीएफ अभिनेता का आज 38वां जन्मदिन है.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • अभिनेता यश को फिल्म केजीएफ में अपना दमदार प्रदर्शन करते देखा गया था. वहीं यश का आज बर्थडे है.
  • अभिनेता के इस खास मौके पर उनके फैंस जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे, जिस दौरान तीन युवकों की मौत हो गई है.

Birthday Celebration: कन्नड़ के जाने माने अभिनेता यश को कौन नहीं जानता है, दर्शक इनके हर डायलॉग के बेहद दीवानें है. केजीएफ फिल्म की शानदार पेशकश लोगों के दिलों में आज भी राज कर रही है. अभिनेता का आज 38वां बर्थडे है, जिसको लेकर उनके फैंस में अधिक उत्सुकता देखी जा रही है. मगर जन्मदिन पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है, दरअसल अभिनेता के इस खास मौके पर उनके फैंस जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे, जिस दौरान तीन युवकों की मौत हो गई है.

जन्मदिन में मौत की खबर

अभिनेता यश के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए उनके चाहने वाले तैयारी में लग चुके हैं. इसी दरमियान  जानकारी मिल रही है कि, बर्थडे पार्टी में केजीएफ (KGF) फेम का कट आउट सेट करते वक्त उनके तीन फैंस को करंट लग गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. साथ ही तीन के घायल होने की खबर है. दरअसल कट आउट को सेट करने के दौरान तीनों युवकों का हाथ बिजली की तार पर जाता है, जिसके बाद करंट उनके पूरे शरीर में फैल जाता है, और वह मौत का शिकार हो जाते हैं.

कहां चल रहा था बर्थडे?

मिली जानकारी के अनुसार ये बड़ा हादसा गदग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुका के गांव में घटित हुआ है. वहीं हादसे में मरने वालो का नाम मुरली नवीन मणि उम्र 20 साल, हनमंता परिजन उम्र 21 साल, नवीन गाजी उम्र 19 साल है. वहीं अन्य तीन युवकों के घायल होने की बात बताई जा रही है, जबकि मौके मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को  अस्पताल में भर्ती कराया है.

केजीएफ थी दमदार मूवी

अभिनेता यश को फिल्म केजीएफ में अपना दमदार प्रदर्शन करते देखा गया था.फिल्म इनती दमदार थी कि, इसकी चैप्टर 2 रिलीज कर दी गई. इसके बाद भी दर्शकों का मन नहीं माना, उन्हें अब मूवी के तीसरे पार्ट का इंतजार है. हालांकि फिल्म के दोनों ही पार्ट फैंस को काफी पसंद आए हैं. 

calender
08 January 2024, 11:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो