Bawaal Premiere: अब एफिल टावर पर मचेगा 'बवाल'....पेरिस में वरुण धवन- जाह्नवी कपूर की फ़िल्म का प्रीमियर

Bawaal Premiere: फिल्म का प्रीमियर एफिल टावर के साथ ही 200 देशों में और किया जाएगा. 'बवाल' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. दंगल फिल्म का निर्देशन भी कर चुके नितेश तिवारी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 'बवाल' फ़िल्म वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित है.

Bawaal Premiere: 'बवाल' फ़िल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर एक साथ नज़र आएंगे. इस फ़िल्म का प्रीमियर बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसीलिए इसका प्रीमियर पेरिस के एफिल टावर पर करने का फैसला किया गया है, जिससे इस फिल्म को दुनियाभर में पहचान मिल सके. फिल्म का प्रीमियर एफिल टावर के साथ ही 200 देशों में और  किया जाएगा. 'बवाल' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. दंगल फिल्म का निर्देशन भी कर चुके नितेश तिवारी.

एफिल टावर पर पहली भारतीय फ़िल्म का प्रीमियर

'बवाल' एफिल टावर पर प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फ़िल्म होगी. इससे पहले किसी भी भारतीय फ़िल्म का प्रीमियर एफिल टावर पर नहीं हुआ है. बवाल भारतीय सिनेमा में एक इतिहास बनाएगी. 'बवाल' में पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर साथ नजर आएंगे. फिल्म 7 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होनी थी, लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट को आगे बड़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि अब फ़िल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जायेगा.

'बवाल' की कहानी क्या है? 

कहा जा रहा है कि 'बवाल' वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी की वजह से ही इसको विश्व स्तर पर ले जाया जा रहा है. इसी लिए इसका प्रीमियर एफिल टावर के साथ साथ ही 200 जगह पर और किया जायेगा.

अमेज़न प्राइम रिलीज़ होगी 'बवाल'

ओटीटी प्लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम' को 'बवाल' फिल्म की रिलीज़ के लिए चुना गया है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फ़ैसला किया है. यह फ़ैसला सब की सहमति से ही लिया गया है.

calender
22 June 2023, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो