जिस भाई को बांधती थी राखी उसी से शादी कर बैठी ये एक्ट्रेस! कई एक्टर संग रहा चुका है अफेयर
बॉलीवुड की दुनिया चौंकाने वाली कहानियों से भरी हुई है. पर्दे के पीछे कई ऐसी कहानियां है जो सुर्खियां बटोर चुकी है. इस बीच आज हम आपको एक ऐसे कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी भाई-बहन का रिश्ता निभाते थे लेकिन बाद में शादी कर ली. यह कहानी बेहद ही दिलचस्प है तो चलिए जानते हैं.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर बोनी कपूर की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है. उन्होंने दो बार शादी की थी. पहली शादी मोना कपूर से और दूसरी श्रीदेवी से की. लेकिन, शादी करने से पहले वो दोनों भाई-बहन का रिश्ता मानते थे. दरअसल, शादी से पहले श्री देवी बोनी कपूर को भाई मानती थी और उन्हें राखी भी बांधती थी.
बता दें कि इस अनोखे रिश्ते की शुरुआत काफी समय पहले हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का अफेयर हुआ और दोनों ने शादी कर ली. आज हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती से भी जुड़ा हुआ है तो चलिए जानते हैं.
बोनी कपूर और श्रीदेवी का रिश्ता
बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी का नाम जब भी सामने आता हैं तो लोगों की उनकी अदाएं, वो प्यारी मुस्कान और खूबसूरती याद आ जाती है. वो अपने समय की सबसे बड़ी सुपरस्टार थी. वैसे तो श्रीदेवी का नाम कई एक्टर से जुड़ा है लेकिन जब बोनी कपूर से जूड़ा तो वो विवादों में घिर गई. इसका कारण यह था कि बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर से दो बच्चे भी थे. हालांकि उन्होंने श्रीदेवी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया.
मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी का अफेयर
आपको बता दें कि बोनी कपूर से पहले श्रीदेवी का नाम कई पुरुषों से जुड़ा. जब श्रीदेवी लगातार सुपरहिट फिल्मों की कर रही थी तब उनका अफेयर शादीशुदा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से चर्चा का विषय बना. मिथुन और श्रीदेवी के बीच करीबियां इतनी बढ़ गई कि अफवाहें थीं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. हालांकि, मिथुन अपनी पत्नी योगिता बाली को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे.
बोनी कपूर को राखी बांधने की कहानी
मिथुन से जुड़े विवादों के बीच, बोनी कपूर श्रीदेवी के करीब आ गए. बोनी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए श्रीदेवी को साइन किया. इस दौरान दोनों के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी. मिथुन को यह बात पता चली तो वह नाराज हो गए. श्रीदेवी ने मिथुन को भरोसा दिलाने के लिए बोनी कपूर को अपना भाई कहना शुरू कर दिया और उन्हें राखी भी बांध दी.
शादी और प्रेग्नेंसी का सच
हालांकि, जब मिथुन ने जब अपनी पत्नी को तलाक देने से इनकार कर दिया तब श्रीदेवी और बोनी कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इसके बाद 2 जून 1996 को दोनों ने शादी कर ली. उस समय श्रीदेवी सात महीने की गर्भवती थी. श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की खबर ने सबको चौंका दिया था. बोनी कपूर ने अपनी पत्नी मोना कपूर और परिवार के खिलाफ जाकर श्रीदेवी से शादी की थी. वहीं शादी के बाद श्रीदेवी ने बॉलीवुड से कुछ समय तक दूरी बना ली. श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां हैं जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर.
गौरतलब है कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी जो सफलता हासिल की है वो भुलाया नहीं जा सकता. उनकी फिल्मों और उनके व्यक्तित्व ने उन्हें एक अलग पहचान दी, जिसे आज भी उनके प्रशंसक याद करते हैं. श्रीदेवी और बोनी कपूर की कहानी प्यार और संघर्ष का प्रतीक है. हालांकि इस रिश्ते पर कई विवाद हुए, लेकिन यह भी सच है कि दोनों ने अपने रिश्ते को निभाने के लिए कई मुश्किलें झेली.