सेक्स लाइफ से उम्मीदें...अच्छा तो इस वजह से बॉलीवुड में होते हैं तलाक

हाल ही में मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया जिससे हर कोई हैरान है. इस बीच, रहमान की वकील वंदना शाह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड में तलाक की वजहों पर खुलकर बात करती हुई नजर आ रही हैं.

calender

बॉलीवुड में शादियां जितनी चर्चा में रहती हैं, तलाक की खबरें भी उतनी ही सुर्खियां बटोरती हैं. जहां आम लोग इनकी लाइफस्टाइल से प्रभावित होते हैं, वहीं यह भी जरूरी है कि इस ग्लैमर के पीछे छुपी हकीकत को समझा जाए. शादी केवल प्यार और ग्लैमर से नहीं चलती बल्कि इसके लिए समर्पण, विश्वास और समझदारी की जरूरत होती है, जो शायद इन चमकती हुई जिंदगियों में कम ही देखने को मिलती है.

अभी हाल ही में मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो की तलाक ने एक बार इस बहस को छेड़ दिया है. इस बीच सिंगर की वकील वंदना शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड में शादी टूटने की अहम वजह

वंदना शाह का कहना है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी की जिंदगी आम लोगों से काफी अलग होती है. उनके मुताबिक, अक्सर शादियां धोखे की वजह से नहीं, बल्कि बोरियत के कारण टूटती हैं. सेलिब्रिटी अपनी शादीशुदा जिंदगी में हर अनुभव हासिल कर लेते हैं, जिससे वह ऊब जाते हैं. बोरियत से बचने के लिए वे दूसरे रिश्तों या दूसरी शादी के बारे में सोचते हैं.

सेक्स लाइफ से जुड़ी ऊंची उम्मीदें

वंदना शाह ने बताया कि बॉलीवुड की शादियों में सेक्स लाइफ का एक बड़ा रोल होता है. इनकी सेक्शुअल इच्छाएं आम लोगों से ज्यादा होती हैं. दूसरे पार्टनर के साथ समय बिताना या वन नाइट स्टैंड जैसी चीजें इनके लिए आम बात होती हैं. आम शादियों में इस तरह के मामले कम देखने को मिलते हैं, लेकिन सेलिब्रिटीज के बीच यह सामान्य है.

बॉलीवुड की जिंदगी और रिश्तों की जटिलताएं

वंदना के अनुसार, सेलिब्रिटी की जिंदगी के ग्लैमर और भागदौड़ भरे शेड्यूल की वजह से उनके रिश्ते जटिल हो जाते हैं. व्यक्तिगत इच्छाओं और सार्वजनिक छवि के बीच तालमेल बैठाना मुश्किल होता है. कई बार करियर प्राथमिकता बन जाता है, जिससे पारिवारिक रिश्ते प्रभावित होते हैं.

तलाक के पीछे गहरी वजहें

बॉलीवुड से जुड़े कई तलाक के मामलों की वकील रही वंदना शाह, बताती हैं कि ग्लैमर इंडस्ट्री में रिश्तों का टूटना नई बात नहीं है. सेलिब्रिटीज को हर चीज जल्दी मिल जाती है, जिससे वे नई चीजों की तलाश में रहते हैं. इसके अलावा, शादीशुदा जिंदगी में स्थिरता की कमी और व्यक्तिगत इच्छाओं का टकराव तलाक की बड़ी वजह बनता है.   First Updated : Saturday, 23 November 2024