Aishwarya की इस फिल्म के लिए Shahrukh और Aamir दोनों ने ही ठुकराया था ऑफर, जीते थे 4 नेशनल अवॉर्ड

Aishwarya Rai: संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' पहले शाहरुख और आमिर को ऑफर की गई थी. लेकिन दोनों ने ही इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. जिसके बाद फिल्म में एश्वर्या के साथ सलमान खान और अजय देवगन को कास्ट किया गया. 1999 में आई इस फिल्म ने 4 नेशनल अवॉर्ड जीते थे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Aishwarya Rai: संजय लीला भंसाली की 1999 में आई रोमांटिक फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन मुख्य भूमिकाओं में थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले शाहरुख खान और आमिर खान को भी ऑफर दिया गया था?

'हम दिल दे चुके सनम' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके गाने और ऐश्वर्या-सलमान की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म ने चार नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे.

सलमान को मिला मुख्य रोल

1996 में सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' बनाने के बाद संजय लीला भंसाली फिर से उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक थे. इसी कारण उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम' में समीर की भूमिका के लिए सलमान खान को चुना. ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से प्रभावित होकर भंसाली ने उन्हें नंदिनी के किरदार के लिए साइन कर लिया.

शाहरुख और आमिर ने ठुकराया था ऑफर

इस फिल्म के तीसरे मुख्य किरदार वनराज के लिए भंसाली को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने इस रोल के लिए पहले आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त और अनिल कपूर को संपर्क किया, लेकिन सभी ने किसी न किसी कारण से इसे ठुकरा दिया. आखिर में अजय देवगन ने इस भूमिका के लिए हामी भरी.

ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म

करीब 15 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म की सफलता का बड़ा श्रेय इसके गानों को भी दिया जाता है, जैसे 'चांद छुपा बादल में', 'निंबूड़ा', 'आंखों की गुस्ताखियां', 'तड़प तड़प', 'ढोली तारो', 'मन मोहिनी' और टाइटल ट्रैक 'हम दिल दे चुके सनम'. ये गाने आज भी चार्टबस्टर माने जाते हैं.

जीते चार नेशनल अवॉर्ड

'हम दिल दे चुके सनम' को चार नेशनल अवॉर्ड से जीते. इस्माइल दरबार को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन, समीर तन्ना और अर्श तन्ना को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, अनिल मेहता को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी और नितिन देसाई को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का नेशनल अवॉर्ड मिला.

calender
14 November 2024, 08:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो