Box Office:रणबीर की 'एनिमल' ने की तगड़ी कमाई, विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी रही आगे

Box Office:रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' दोनों ही फिल्म बोक्स ओफिस में धड़ाधड़ कमाई कर रही हैं. 17वें दिन 'एनिमल' ने खूब जमकर कमाई की. वहीं 'सैम बहादुर' ने तीसरे रविवार को अच्छी कमाई की है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Box Office: सिनेमाघरो में आजकल रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल की फिल्म  'सैम बहादुर' तगड़ी कमाई कर रही हैं. रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने 17 वें दिन खूब जमकर कमाई की है. फिल्म ने आसानी से  500 करोड़ कमा लिए है. बता दें  संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'ऐनिमल'  'जवान' को टक्कर दे रही है.ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में शामिल हो रही है. 

फिल्म 'सैम बहादुर'  100 करोड़ के करीब पहुंची

मेघना गुलजार के निर्शीक में बनी फिल्म  'सैम बहादुर' 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. फिल्म की कहानी है फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को 1971  में हुई जंग में पाकिस्तान को हराने और बांग्लादेश का नया मुल्क बनाने का पूरा  श्रेय जाता है. फिल्म में विक्की कौशल की लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं. फिल्म 'एनिमल' से क्लैश का विक्की कौशल की फिल्म को ओपनिंग डे से नुकसान उठाना पड़ रहा हैय

'एनिमल' ने तीसरे रविवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की

एक रिपोर्ट कते मुताबिक फिल्म 'एनिमल' ने तीसरे रविवार को 15 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है. 63.8 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने अभी तक करीब 512.94 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और  बॉबी देओल की जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही ये फिल्म साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल है. 

Animal का आंकड़ा करीब 840 करोड़ के आस- पास

फिल्म 'एनिमल' का  वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताए तो 16 दिनों में  815.00 करोड़ की कमाई की, वहीं 17वें दिन यानि रविवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा करीब 840 करोड़ के पास पहुंचा.  विदेश में ये फिल्म अब तक 225 करोड़ के पार कमाई कर ली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं. 

calender
18 December 2023, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो