Box Office: ओपनिंग डे पर 'Mission Impossible 7' का जलवा,  पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई

Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म 'Mission Impossible 7' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा रही है. इस फिल्म में टॉम क्रूज की दमदार एक्शन की खूब तारीफ हो रही है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की एक्शन थ्रीलर फिल्म 'Mission Impossible 7'12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. इस  फिल्म में टॉम क्रूज की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर देखने को मिल रही है. इस बीच फिल्म रिलीज के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आई है. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है.

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'Mission Impossible 7' रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. टॉम क्रूज की पिछली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट 218 में रिलीज हुई थी. उस दौरान इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी. इस लिहाजे देखा जाए तो फिल्म के नए पार्ट ने रिलीज के पहले दिन जबरदस्त  कलेक्शन किया है.

5 दिन में कर सकती है 2000 करोड़ का कलेक्शन-

रिपोर्ट के अनुसार 'मिशन इम्पॉसिबल 7' नॉर्थ अमेरिका में 85 से 90 मिलियन डॉलर यानी लगभग 698 से 740 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने का अनुमान  है.  इस हिसाब से अगर देखा जाए तो फिल्म रिलीज के शुरुआती 5 दिनों में 160 मिलियन डॉलर का अंतरराष्ट्रीय कलेक्शन कर सकती है. यानी की  'मिशन इम्पॉसिबल 7' फिल्म  5 दिनों  में अंतरराष्ट्रीय कलेक्शन लगभग 1313 करोड़ रुपये हो जाएगा.

फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7'  की तुलना अगर इस साल रिलीज हुई अन्य हॉलीवुड फिल्मों से करें तो विन डीजल और देसन मोमाआ की फास्ट एक्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. इसके अलावा फिल्म जॉन विक- चैप्टर 4 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन, एंट मैन एंड द वास्प- क्वांटम मेनिया 9 करोड़ रुपये, और गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 7. 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस पर 'मिशन इम्पॉसिबल 7' का मुकाबला  मार्गो रॉबी की बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर से होगा.

कैसी है 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की कहानी-

'मिशन इम्पॉसिबल 7' फिल्म की कहानी टॉम के किरदार इथन हंट पर आधारित है जो एक और इम्पॉसिबल मिशन को पूरा करने के लिए निकला है. इथन को एक चाबी ढूंढने का काम दिया गया है. अब इस चाबी का क्या काम है और इससे कौन से राज खुलेंगे इसकी जानकारी आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगी. 'मिशन इम्पॉसिबल 7' को क्रिस्टोफर मक्क्वेरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा रिबेका फर्ग्यूसन और वेनेसा किर्बी ने काम किया है.

 



 

calender
13 July 2023, 03:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो